विशेष (09/04/2024)
लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कुलपहाड़ के छात्राएं तहसील क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। संस्था प्रभारी प्राचार्य इंजीनियर रोहित कुमार
कुलपहाड़ महोबा 9 अप्रैल 2024, भारत निर्वाचन आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव तिथि घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सरकार निर्वाचन आयुक्त द्वारा मतदाताओं को जागरुक कर लोकतंत्र की रक्षा और सशक्त बनाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान संपूर्ण उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री दिनेश यादव जी के मार्गदर्शन में विद्यालय में बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं । जिसमें महोबा जनपद क्षेत्र में बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा आज 9 अप्रैल 2024 को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षण संस्था में उपस्थित हुए उन्होंने महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति संस्कारों नशा मुक्ति वाहन दुर्घटना जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले अनेक अनुभव प्रस्तुत किया और उन्हें जीवन में प्रभावशील करने के लिए विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया इस अवसर पर माता-पिता गुरु का सम्मान शिक्षा से पहले संस्कार भारतीय संस्कृति को जीवन में अपनाएं इस विचार पर बल दिया गया । प्रत्येक विद्यार्थी के मन में इस प्रकार की भावना उत्पन्न करने के लिए मोटिवेट किया गया है कि वह आत्मविश्वास साहस और शक्ति के साथ समय के पाबंद होकर लक्ष्य उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ते रहें । राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री रोहित कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए और हमारा विद्यालय परिवार विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने घर परिवार आसपास मतदान करने के लिए लगातार मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं और महाविद्यालय की छात्राएं कुलपहाड़ जनपद महोबा के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान करने मतदान के महत्व को समझने तथा प्रत्येक मतदाता को अपने अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए जागरूक करने में लगे हैं उसी क्रम में आज महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय के सभी छात्राओं को उत्तम तरीके से मोटिवेट किया गया और उन्हें शिक्षा संस्कृति संस्कारों पर विस्तार से जानकारी दी गई । प्रजातंत्र में लोकतंत्र की रक्षा लोकसभा और राज्यसभा के बारे में जानकारी तथा मौलिक अधिकारों की जानकारी में जानकारी विस्तार से दी गई। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर इंजीनियर नरेंद्र तिवारी इंजीनियर प्रवीण सर इंजीनियर संदीप कुमार इंजीनियर ताहिर सर एवं श्री सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्था प्रभारी श्री रोहित कुमार जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित छात्राओं और कर्मचारियों ने मतदान करने की शपथ संकल्प लिया ग्रुप फोटो भी की गई । |
Copyright @ 2019.