राष्ट्रीय (24/04/2010) 
सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब


मुंबई 24 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आईपीएल नाइट में मुंबई इंडियन के कप्तान सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा डेक्कन चार्जर के तेज गंेदबाज प्रज्ञान ओझा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में चुना गया है। सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के तीसरे संस्करण के 14 मैचों में सफलतम पारी खेलते हुए 570 रन बनाए हैं। सचिन ने इसमें कई मैचों मंे मैच विनिंग पारी खेली है। जबकि जैक कालिस ने 15 मैच में 553 रन, सुरेश रैना ने 15 मैच में 463 रन, मुरली विजय ने 14 मैच में 432 रन और राॅबिन उथप्पा ने 15 मैच में 374 रन बनाये हैं। इन सभी से उपर सचिन की स्ट्राइक रेट है। सचिन इस आईपीएल सीरीज में सर्वश्रेष्ठ कप्तान और सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में नामांकित किये गये। वहीं बाये हाथ के तेज गेदबाज प्रज्ञान ओझा ने जहीर खान, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की श्रेणी में शामिल किये गये। आईपीएल के तीसरे संस्करण में ओझा ने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किये। इस पुरस्कार समारोह में आईपीएल ज्यूरी के रूप में कमिशनर ललित मोदी, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, जवागल श्रीनाथ के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर शामिल थे।  वही आईपीएल फ्रंेचाइजी मालिकों में रायल चैलेंजर के विजय माल्या, किग्स इलेवन की प्रिटी जिंटा, राजस्थान रायल के शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलावा अन्य जाने माने हस्ती मौजूद थे। लेकिन इस आईपीएल सम्मान समारोह में बीसीसीआई के कोई भी अधिकारी शरीक नहीं हुए।  


 

Copyright @ 2019.