विशेष (10/03/2024)
किसी सभ्यता की कसौटी महिलाओं के बारे में उसका आकलन है: विजय गौड़ ब्यूरो चीफ
प्रोफेसर एस०के० सिंह वाईस चांसलर को जयस फाउंडेशन की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया : भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का भव्य आयोजन इंजीनियर्स भवन दिल्ली में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस०के० सिंह वाईस चांसलर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सर्वोपरि है। महिलाओं का सम्मान करना एक नैतिक संस्कार है। शिक्षा के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं अपनी अग्रणी भूमिका प्राप्त कर महिला जगत का गौरव बढ़ाया है , जिसके लिए महिला जगत बधाई की पात्र है। अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्यूरो चीफ विजय गौड़ , अध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति ने कहा कि देश की सभी कोर्ट में महिलाओं को राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से निशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है और आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क अधिवक्ता की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कुशल नेतृत्व की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए महिलाओं से अपील की कि वे अत्याचार के खिलाफ चुप्पी तोड़े , प्राधिकरण की मदद ले अपराधी के खिलाफ शिकायत करने से न डरे , ना हिचके और अपनी ताकत को पहचाने क्योकि दुनिया में नारी शक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं। सच तो यह है कि किसी भी सभ्यता की कसौटी महिलाओं के बारे में उसका आकलन है। उन्होने महसूस किया है कि महिलाएं शिक्षा और अध्यापन के क्षेत्र में हैं वे समाज के निर्माता है । वे हमारे शिक्षक और शिक्षाविद ही नहीं एक प्रेरणा के रूप में काम करते हैं और उभरते भविष्य को आकार भी देते हैं। इस अवसर पर भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमन दीप ,आल इंडिया रेडियो की सुप्रसिद्ध आर जे एवं शिक्षाविद डॉ० नीरजा चतुर्वेदी दिल्ली , सुपसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ० मनीषा सहगल चोपड़ा दिल्ली एवं शिक्षाविद डॉ० सुषमा जोशी बी पी एस महिला यूनिवर्सिटी हरियाणा को राष्ट्रीय महिला लीडरशिप अवार्ड तथा डॉ० अखिलेश कुमार मोती लाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स हरियाणा को राष्ट्रीय कानूनी जागरूकता पुरस्कार ने भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं प्रोफेसर एस के सिंह वाईस चांसलर राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राकेश शर्मा , सलिल कपूर , सीमा , ए० डब्लू० अंसारी एवं नाज़रीन को आयोजन व्यवस्था सहयोग के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी समारोह में ब्यूरो चीफ विजय गौड़ जो जयस फाउंडेशन के सीइओ भी है ,उन्होंने फाउंडेशन की वाईस चेयरपर्सन के साथ मोमेंटो एवं शाल से वाईस चांसलर प्रोफेसर एस० के० सिंह को उनकी समाज एवं देश के प्रति उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा । का कुशल संचालन भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाद्यक्ष भारत भूषण ने किया |
Copyright @ 2019.