राष्ट्रीय (24/04/2010)
ललित मोदी ने बीसीसीआई से पांच दिन का समय मांगा
मुंबई। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर विवादों में फंसे आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अपना पक्ष रखने के लिए बीसीसीआई से पांच दिन समय मांगा है। 26 अप्रैल को आईपीएल गवर्निंग कमिटी की एक बैठक होने वाली हैै। माना जा रहा है इस बैठक मे यह भी फैसला हो जायेगा कि ललित मोदी की कमिश्नरी रहेगी या जायगी। इस कमिटी द्वारा ललित मोदी पर बार बार दबाव दिये जाने पर मोदी ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला किया था। लेकिन ऐसा लगता है कि गेंद अब बीसीसीआई के पाले में चला गया है और बीसीसीआई ही ललित मोदी की कमिश्नरी का फैसला करेगा। मोदी ने कहा है कि मैने बोर्ड को पांच साल दिया है अब तक मैने जो भी किया है उसमें आईपीएल को मिली विश्वस्तरीय सफलता में झांककर बोर्ड देख सकता है। अब जब इतने सारे विवाद मेरे उपर थोपे गये हैं तो उन सारे सवालों का जवाब देने के लिए मुझें पांच दिन का समय चाहिए। आईपीएल फ्रेंचाइजी में मालिकाना हक, वित्तीय अनियमितता और सट्टेबाजी को लेकर नित्य नये नये आरोप मोदी पर लग रहे है। इन सारे विवादों में फंसे ललित मोदी ने कहा है कि मेरे उपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं जिन जिन को फ्रेंचाइली मिली है, मालिकाना हक मिला है उसके सारे कागजात उन फ्रेंचाइली मालिकों के पास है। फिर भी अगर बोर्ड हमसे उन सारे सवालों का जबाव चाहती है तो मुझे पांच दिन का समय दे क्योेंकि उन सारे कागजातों को इकट्ठा करने के लिए मुझे समय चाहिए। |
Copyright @ 2019.