विशेष (30/01/2024) 
दिल्ली के उपराज्यपाल ने नई दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित नवयुग स्कूल में "परीक्षा पे चर्चा" (पीपीसी-2024) का सीधा प्रसारण देखा।

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2024, दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल - विनय कुमार सक्सेना ने भारत सरकार की संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में छात्रों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों के साथ बड़ी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की "परीक्षा पे चर्चा" 2024 (पीपीसी-2024) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) में नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में देखा।

माननीय प्रधानमंत्री के भाषण के बाद, श्री सक्सेना ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सलाह प्रत्येक छात्र को ध्यान में रहेगी और परीक्षा के दौरान यह उनके लिए बहुत उपयोगी भी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और हर आम आदमी के लिए भी उपयोगी हैं।

सक्सैना ने कहा कि केवल स्कूल-कॉलेजों के बच्चों की चारदीवारी में ही सीखना सीमित नहीं है, बल्कि जीवन की हर घटना हमें कुछ न कुछ सिखाती है। उन्होने ये भी कहा कि हम बहुत आभारी हैं कि हमारे प्रधानमंत्री परीक्षा और शिक्षा जैसे विषयों पर छात्रों के साथ लगातार बातचीत करते है। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो छात्रों से संवाद करते हैं। उन्होने प्रत्येक छात्र और उनके माता-पिता को तनाव दूर करने का सुझाव भी दिये और छात्रों को अपने तनाव को दूर करने के लिए परीक्षा की तैयारी के समय बीच बीच में संगीत, खेल और अपने शौक को भी शामिल करने की सलाह दी । उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि माता-पिता परीक्षा के समय तनाव दूर करने में अपने बच्चों की मदद करें।

इस अवसर पर, पालिका परिषद अध्यक्ष अमित यादव, उपाध्यक्ष - सतीश उपाध्याय, परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल, पालिका परिषद सचिव कृष्ण मोहन उप्पू और एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी भी “परीक्षा पे चर्चा 2024” के लाइव प्रसारण के दौरान उपस्थित थे।

 à¤®à¤¾à¤¨à¤¨à¥€à¤¯ उपराज्यपाल ने नवयुग स्कूल के छात्रों द्वारा 'एग्जाम वॉरियर' विषय पर लगाई गई एक प्रदर्शनी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एग्जाम वॉरियर्स' पुस्तक में बताए गए मंत्रों से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन भी किया। सक्सेना ने अपनी समृद्ध क्षमता और बुद्धिमत्ता के शानदार प्रदर्शन के लिए एनडीएमसी विद्यालयों के छात्रों के प्रयासों की सराहना की

परीक्षा पे चर्चा' का सीधा प्रसारण देखने से पहले उपराज्यपाल सक्सेना ने छात्रों के साथ बातचीत की और परीक्षा के तनाव से कैसे निपटें या अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कैसे करें, इस पर बहुमूल्य जीवन संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने न केवल परीक्षा, तनाव, चिंता या समय प्रबंधन पर अपने सुझाव साझा किए बल्कि पढ़ाई के साथ जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए कुछ व्यावहारिक सुझाव भी बच्चों से बातचीत के दौरान दिये।

परीक्षा पे चर्चा' के लाइव प्रसारण के बाद, एलजी सक्सेना ने नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में पालिका टिंकरिंग लैब का भी दौरा किया।

Copyright @ 2019.