राष्ट्रीय (23/04/2010)
राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस तैयारः डडवाल
दिल्ली 23 अप्रैल। दिल्ली पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल ने पुलिस मुख्यालय में आज संवाददाताओं को संवोधित करते हुए कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है। सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से चल रही है। सुरक्षा योजना के अंतर्गत ही दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित आईपीएल मैचों का सफल प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुलिस इतनी चैकस रही कि किसी तरह की घटनाएं नहीं घटी। राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर आने वाली सुरक्षा जरूरतांें को देखते हुए दिल्ली पुलिस प्रशासन अभी से मुस्तैद है। राष्ट्रमंडल से जुड़े कई खेलों के ट्रायल दिल्ली में हुए जिसमें शूटिंग, हाॅकी, तीरदांजी, बाॅक्सिंग, रग्बी, बैडमिंटन, आदि है। इन खेलों के ट्रायल सफलता पूर्वक हुए। इन खेलों के अलाला दिल्ली में आयोजित आईपीएल मैचों को भी जोड़ा जा सकता है, जिनका आयोजन काफी सफल रहा। लगभग 40 हजार दर्शक इस मैच के लूत्फ उठाये और किसी से भी सुरक्षा संबंधी शिकायत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के संदर्भ में पुलिस प्रशासन की जो तैयारियां है उससे मैं काफी संतुष्ट हूं। राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन व सुरक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाए। दिल्ली में संभावित आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका के बाद आस्टेªलिया द्वारा अपने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहे जाने पर डडवाल का कहना है कि वह अपने नागरिकों को जो भी निर्देश दें दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर चैकस है और योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। |
Copyright @ 2019.