विशेष (03/01/2024) 
पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रपाल शैलानी की 84 वीं जयंती मनाई।

नई दिल्ली, 2 जनवरी। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य  लोकेश मुनि ने कहा है कि हाथरस के सिकंदराराऊ की मातृभूमि के गौरव पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रपाल शैलानी एक महान क्रांतिकारी थे और वे समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमज़ोर वर्ग के लोगों के सामाजिक - आर्थिक उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त प्रयासरत रहे। 

 à¤¡à¥‰ लोकेश मुनि आज नई दिल्ली स्थित तिब्बत हाउस में पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रपाल शैलानी की 84 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि  श्री शैलानी ने भगवान बुद्ध की महान शिक्षाओं तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को जीवन में आत्मसात किया और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभावी प्रयास किये।

 à¤¡à¥‰ लोकेश मुनि ने कहा कि  मुझे श्री शैलानी जी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर तो नहीं मिला लेकिन उनकी पुत्री श्रीमती विशाखा शैलानी तथा उनकी पौत्री सुश्री दृष्टि शैलानी से मिल कर इस समय महसूस हो रहा है कि  उनका व्यक्तित्व, व्यवहार और कार्यशैली निश्चित रूप से बहुत ही अच्छी रही होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी श्री शैलानी कोरोना रोगियों को समय पर जरुरी दवाइयां तथा भोजन इत्यादि समय पर उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत रहे।  उन्होंने कहा कि श्री शैलानी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी मिल कर  कार्य करें ।

 

इस अवसर पर प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल की  अध्यक्ष एवं नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् कि सदस्य श्रीमती विशाखा शैलानी ने कहा  की उनके पिता स्वर्गीय शैलानी समाज को शिक्षित बनाने पर विशेष बल देते थे और उन्हीं के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते थे आज हम उनकी जयंती पर श्री चंद्रपाल शैलानी नेशनल मेमोरियल फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस  की स्थापना करने जा रहे हैं, जिसके तत्वावधान  में समाज में गरीब, पिछड़े तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा।

कार्यक्रम में तिब्बत हाउस द कल्चरल सेंटर ऑफ़ हिज होलीनेस के निदेशक दोरजी दामदुल, बुद्धिष्ट कल्चरल फाउंडेशन, भारत के अध्यक्ष भंते दीपांकर सुमेधो, तिब्बत संसद निर्वासित के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फ्रेन्चुक, महाबोधि सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के भंते सुमनश्री, लोकसभा सिक्योरिटी अफसर श्री अजीत पांडेय और सर्विंग नाइसली फाउंडेशन  के फाउंडर श्री जयदीप  सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Copyright @ 2019.