खेल (05/12/2023) 
इंटर कालेज मुक्केबाजी में दयाल सिंह कालेज का जलवा।
नई दिल्ली, 5 दिसंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय इंटर कालेज मुक्केबाजी टूर्नामेंट  में दयाल सिंह कालेज के मुक्केबाजों ने पहले दिन अपना जलवा बिखेरा। टूर्नामेंट का उदघाटन साउथ कैंपस के निदेशक प्रो श्रीप्रकाश सिंह तथा मेजबान दयाल सिंह कालेज के प्राचार्य वीके पालीवाल ने संयुक्त रूप से दिया। इस मौके पर वाइसप्रिंसिपल नवनीत भी उपस्थित थे।

 तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के बारे में कालेज के खेल निदेशक डा संदीप मेहता ने बताया कि अंतर कालेज टूर्नामेंट मंे 27 कालेजों के मुक्केबाज भाग ले रहें है। जिसमें महिला वर्ग मंे 72 और पुरूष वर्ग के 69 मुक्केबाज शामिल है। आज दयाल सिंह कालेज की साक्षी ने लक्ष्मीबाई की मेहक गोयल को,डीएससी की चैल्सी ने हिन्दु कालेज के मेघा को, अंजली मोर ने पी मानसा को हराकर अपने कोच स्वेता चैधरी और नवीन का सम्मान बढाया। इनके अलावा परविंदर कौर, रौनक, विन्नी, वंदना,भूमि, तुलसी,मनमोहिनी, अकांक्षा, अर्पणा पल्लवी ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की।
--------------------------
Copyright @ 2019.