विशेष (05/12/2023) 
कालिंग राज्य की प्राचीन वाणिज्य नौका जल यात्रा का हुआ भव्य आयोजन
कालिंग राज्य की प्राचीन नौका   वाणिज्य यात्रा को स्मरण रखने के लिए एक à¤­à¤µà¥à¤¯  à¤¨à¥Œà¤•à¤¾ जल यात्रा का आयोजन ओड़िया महामंच दिल्ली और बाल जागृति एसोसिएशन à¤•à¥€ à¤¸à¤¹à¤¯à¥‹à¤— की सहयोग से नई दिल्ली की लक्ष्मी बाई नगर संजय झील में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्य सचिव  à¤¨à¤°à¥‡à¤¶ कुमार मुख्य अतिथि की रूप में à¤‰à¤ªà¤¸à¥à¤¥à¤¿à¤¤ à¤¹à¥‹à¤•à¤° कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि ओडिशा राज्य के संस्कृति मंत्री  à¤ पात्र,भूतपूर्व सांसद, डॉक्टर प्रसन पटसानी,मंत्री अरुण साहू,विधायक अरुण साहू,जोनल मैनेजर इंडियन बैंक ममता कुमारी,नलिनी रंजन कुमार ,दिल्ली पर्यटन की महाप्रबंधक  à¤—ीतिका शर्मा एवं उत्तर पूर्व जिला के à¤¡à¤¿à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¿à¤•à¥à¤Ÿ मजिस्ट्रेट  à¤…रुण मिश्रा  ने  à¤•à¤¾à¤²à¤¿à¤‚ग नौबानिज्य यात्रा पर  à¤µà¤¿à¤šà¤¾à¤° रखे। à¤‡à¤¤à¤¿à¤¹à¤¾à¤¸à¤•à¤¾à¤° एवं लेखक प्रोफेसर भागीरथ झा ने इतिहास में कलिंग राज्य के वाणिज्य के ऊपर एवं कलिंग सम्राट खारवेल और कलिंग राज्य के व्यापारियों द्वारा इस व्यापार की माध्यम से कालिंग राज्य कितने समृद्ध था इन बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर  à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€ सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को जीवित रखने के लिए समस्त प्रकार प्रशासनिक सहयोग देने की कटिबद्धता को दोहराते हुए  à¤®à¥à¤–्य सचिव नरेश कुमार ने  à¤…पने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री जी  à¤¨à¥‡ जी 20  à¤®à¥‡à¤‚ इस यात्रा की संबंध में पिछले साल में बाली में सभी विदेशी  à¤°à¤¾à¤œà¤¨à¥‡à¤¤à¤¾à¤“ं के सामने  à¤­à¤¾à¤°à¤¤ वर्ष की कालिंग राज्य के व्यापारियों ने इस यात्रा को कैसे शुरू करके कैसे कैसे व्यापार को बढ़ावा मिला था इसपर अपना विचार रखा था  à¥¤ उन्होंने ओड़िया महामंच एवं बाल जागृति संस्थान के सभी पदाधिकारियों द्वारा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा की  à¥¤ इस अवसर पर कुछ विशिष्ट  à¤µà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ में  à¤¡à¥€à¤à¤µà¥€ पब्लिक स्कूल एवं डीएवी मेडिकल स्कूल के अध्यक्ष निरंजन स्वाई एवं प्रो भागीरथ झा  को विशेष सेवा के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित  à¤•à¤¿à¤¯à¤¾ गया।

कार्यक्रम के सफल संयोजन में ओड़िया महामंच के निर्देशक à¤—ोवर्धन ढल एवं  à¤®à¤¨à¥‹à¤œ नायक की प्रमुख भूमिका रही ।

दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.