राष्ट्रीय (04/12/2023)
वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों ने भाग लिया।
मेरठ, राजकीय इण्टर कॉलिज, मेरठ में महीयसी महादेवी वर्मा राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के तत्वाधान में युवाओं में ही समाज और राष्ट्र में परिवर्तन लाने की शक्ति है। विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री ओंकार शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ श्री राजेश कुमार के द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन और वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय पर केंद्रित संक्षिप्त सम्बोधन से हुआ। इस राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के 36 प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओं ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अत्यन्त मौलिक, प्रेरक और सुचिंतित विचार प्रस्तुत किये। छात्र/छात्राओं ने अपने विचारों से पूरी सभा को कई घण्टों तक मंत्रमुग्ध किये रखा उपस्थित श्रोताओं, शिक्षकों, आयोजकों और निर्णायक-मंडल ने छात्र/छात्राओं की वैचारिक प्रस्तुति, तर्क पद्धति और भाषिक परिपक्वता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान बार-बार तालियों से छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्द्धन होता रहा। इस उत्कृष्ट, भव्य और ज्ञानवर्द्धक वाद-विवाद प्रतियोगिता के त्रिसदस्यीय निर्णायक-मण्डल में हिन्दी भाषा और साहित्य की विदुषी प्रोफेसर प्रज्ञा पाठक, प्रो० ललिता यादव एवं प्रधानाचार्य डॉ० राजेश अग्रवाल समिल्लित रहे। निर्णायक मण्डल द्वारा गहन विचार विमर्श के बाद वाराणसी मण्डल के वाराणसी जनपद के विद्यालय श्री बल्लभ विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्रा शाम्भवी ( पक्ष हेतु ) और गौरी प्रजापति ( विपक्ष हेतु ) प्रथम, कानपुर मण्डल के ओंकारेश्वर सरस्वती निकेतन विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जवाहर नगर के छात्र श्रेष्ठ द्विवेदी ( पक्ष हेतु ) एवं छात्रा कु० श्रेया शुक्ला ( विपक्ष हेतु ) को द्वितीय, व्यक्तिगत श्रेणी में श्रेष्ठ वक्ता हेतु छात्रा कु० शाम्भवी, वाराणसी ( पक्ष हेतु ) एवं कु० जाह्नवी, अयोध्या ( विपक्ष हेतु ) को प्रथम एवं कु० उर्वशी, ग़ाज़ियाबाद ( पक्ष हेतु ) एवं अनमता मिर्ज़ा, ( विपक्ष हेतु ) द्वितीय* घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा *कु० नूरी, मुरादाबाद ( पक्ष हेतु ), कु० सन्ध्या, ग़ाज़ियाबाद, ( विपक्ष हेतु ), कु० शेषाद्रि अयोध्या ( पक्ष हेतु ) स्नेहा पांडेय, सोनभद्र ( विपक्ष हेतु )* सांत्वना पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया। समस्त प्रतिभागी मण्डलों के छात्र/छात्राओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित किये गए। वाद विवाद प्रतियोगिता के अंत में संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रथम मण्डल, मेरठ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के द्वारा विजेता, उप-विजेता एवं समस्त प्रतिभागी छात्र / छात्राओं को पदक, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न एवं हार्दिक शुभाशीष प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री ओंकार शुक्ल और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देशन, प्रधानाचार्य श्री उपेंद्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रशांत चौधरी, सह ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार के संयोजन और डॉ० नारायण शरण के अद्वितीय एवं कुशल समन्वय में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का हृदयग्राही संचालन राजकीय इण्टर कॉलेज, मेरठ की प्रवक्ता डॉ० पवित्रा देवी एवं प्रवक्ता श्रीमती विद्योत्तमा मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलो से शिक्षक / शिक्षिकाओं के अतिरिक्त, मेरठ जनपद के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार सिंह, प्रवक्ता श्री डी• एन• यादव एवं राजकीय विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। |
Copyright @ 2019.