मुंबई 22 अप्रैल। आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी वित्तीय अनियमितताओं के करण जांच के घेंर में आने के बाद जहां उनके एक से एक सहयोगी इस मसले से खुद को अलग रखने के लिए मोदी से खुद को किनारा करते जा रहे हैं। वहीं राजस्थान राॅयल की मालिकन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मोदी के बचाव में उतरी हैं। उन्होनें कहा है कि जब तक जांच पूरी न हो जाये तब तक किसी को दोषी ठहराना उचित नहीं है। ललित मोदी में आईपीएल को एक विस्तृत बाजार दिया है। एक कामयाब कारोबार बनाया है। हमे मोदी को इसका श्रेय देना चाहिए। मोदी के प्रयास ने दुनिया भर में आईपीएल को कामयाबी हासिल हुई है। शिल्पा शेट्टी का मानना है कि आईपीएल से रोजगार के अवसर मिल रहे है। इसमें गलत क्या है यह मेरी समझ से बाहर है। आईपीएल प्रकरण पर नित्य नये विवाद सामने आ रहे है। इस मामले को उछालने के पीछे लोगों के क्या उद्देश्य है यह मैं नहीं जानती लेकिन इतना जरूर कहना चाहती है आईपीएल अगर विवादों से घिरता रहा तो इसकी साख पर असर पड़ेगा। फिर भी अगर सरकार को लगता है कि आईपीएल में वित्तीय अनियमितता हुई है तो सरकार इसकी जांच कराये। मेरे पास राजस्थान राॅयल्स के सारे दस्तावेज हैं बाकी में बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती। |