अपराध (23/10/2023)
ड्राइवर की लापरवाई की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा।
नई दिल्ली ! रविवार की रात लक्ष्मी नगर इलाके में ड्राइवर की लापरवाई की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा, फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे अक्षरधाम मंदिर की तरफ से एक माल वाहक ट्रक क्रेन को लादकर बुराड़ी ले जा रहा था, जब मालवाहक वाहन गीता कॉलोनी पुस्ते पर ललिता पार्क पंहुचा तब क्रेन ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ओवरब्रिज से टकरा गयी और इस टक्कर से ओवरब्रिज का एक हिस्सा टूट गया जिसे माल वाहक वाहन काफी दूर तक खींच कर अपने साथ ले गया,गनीमत यह रहीं की रात्रि होने की वजह से कोई इस हादसे ही चपेट में नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान नीरज (28 ) के रूप में हुई है, ड्राइवर की अनुसार ओवरब्रिज की ऊंचाई का अनुमान सही नहीं लग पाया था जिस वजह से हादसा हुआ। |
Copyright @ 2019.