अपराध (04/10/2023)
दो के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद। मसूरी थाने में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में सेठीराम निवासी नागल रतिया,फतेहाबाद हरियाणा व फैजान निवासी मोहल्ला कैतीपुरा बागपत के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सुमित शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वह छोटे कैंटर में 22 पशुओं को उनके पैर बांधकर वध के लिए ले जा रहे थे। सुमित ने उनको मसूरी में टोल के पास पकड़ लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने पशुओं को वध के लिए ले जाए जाने की बात कबूली। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। उनके फरार कुछ साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। |
Copyright @ 2019.