Thursday January 9 2025 05:44:30
अपराध (03/10/2023) 
फर्जी शादी कराने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
गाजियाबाद - करोड़ों की संम्पत्ति को हड़पने के लिए कराई थी फर्जी शादी, कॉलेज की मालकिन के मंदबुद्धि बेटे से कराई थी फर्जी शादी, प्रीति नाम की महिला पहले भी कर चुकी है आधा दर्जन शादियां, मालकिन की मौत के बात मेड ने किया था घर पर कब्जा, कॉलेज मालकिन की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज , फर्जी शादी कराने वाला बिचौलिया सचिन गिरफ्तार, थाना मुरादनगर  क्षेत्र की घटना.
थाना मुरादनगर, थाना मसूरी, थाना सिहानीगेट पर धोखाधडी से सम्बंधित 06 मुकदमे  हैं दर्ज।
Copyright @ 2019.