राष्ट्रीय (20/04/2010)
उच्च शिक्षा पर बढ़ेगा बाजार का प्रभुत्व
यूपीए सरकार का दूसरा कार्यकाल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के नाम रहेगा। हालांकि अभी तक तो सारे वायदें और घोषणाएं जमीनी स्तर पर ही हैं, लेकिन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की सक्रियता से यह जरूर कहा जा सकता है कि वे शैक्षणिक ढांचे में पूरी तरह बदलाव करने को ठान लिए हैं। ग्रेडिंग प्रणाली पर हरी झंडी के बाद अब सिब्बल ने उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया हैं। उम्मीद की जा रही है कि देश के बड़े-बड़े उद्योगपति इस काम को बखूबी अंजाम देंगे। सरकार ने निवेशकों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही है। |
Copyright @ 2019.