अपराध (22/09/2023) 
ऑटो रोकने का इशारा करने पर चालक ने टीएसआई को मारी टक्कर
साहिबाबाद। 
हिंडन एयरफोर्स चौकी के सामने बुधवार शाम ड्यूटी पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक को ऑटो से चालक ने टक्कर मार दी। ऑटो पर रूट नंबर और रूट प्लान नहीं लिखने पर उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया था। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनका फोन टूट गया और वर्दी भी फट गई। 
एक बाइक सवार की मदद से चालक को एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। केस में कानूनी कार्रवाई की जा रही है
Copyright @ 2019.