विशेष (19/09/2023) 
मानवता का निर्माण करना हमारा फ़र्ज़ : प्रोफ़ेसर धनंजय जोशी कुलपति
 à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€ शिक्षक विश्वविद्यालय एवं श्री साहित्य सरगम (रजि•) के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कुलपति, प्रोफ़ेसर धनंजय जोशी के मार्गदर्शन में सेमिनार हॉल, दिल्ली शिक्षक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसराज रल्हन, चेयरमैन, सोनेटेक म्यूज़िक कंपनी हैं। मुख्य निर्णायक के रूप में अनिल अग्रवंशी, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं यशपाल शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक, उपभोक्ता विभाग, भारत सरकार मौजूद रहें। असिस्टेंट रजिस्ट्रार, संतोष पटेल, मेंटर शिक्षक एवं समन्वयक स्वाति वर्मा भी उपस्थित रहीं। विभिन्न कॉलेजों से २५ प्रतिभागी ने भाग लिया। तीर्थंकर विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रोफ़ेसर ब.न. मिश्रा भी उपस्थित रहें। निकटवर्ती बस्ती के बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर चित्रों की भी दर्शाया गया तथा मुख्य अतिथि हंसराज रल्हन ने सातों बच्चों को २५१ रू पारितोषिक भेंट किए। कुलपति धनंजय जोशी ने भ्रूण हत्या पर स्वरचित कविता सुनाई। तथा यह संदेश दिया की मानवता का निर्माण करना हमारा फ़र्ज़ है। आयुष आवृत प्रथम पुरस्कार अवाम २१००/-,  à¤…ंकिता जैन द्वितीय पुरस्कार और १५००/- तथा सर्वेश त्रिपाठी तृतीय पुरस्कार ११००/- प्राप्त की। कार्यक्रम की समन्वयक स्वाति वर्मा ने सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएँ दी।
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट

Copyright @ 2019.