विशेष (17/09/2023) 
महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले दो संदिग्धों का फोटो यूपी एसटीएफ ने किया जारी
लखनऊ।
सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मामला।
जानलेवा हमले के दो संदिग्धों का सीसी टीवी फुटेज जारी।एसटीएफ ने दो संदिग्धों की फोटो भी जारी की।एसटीएफ ने मामले में आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए किया इनाम का ऐलान।
आरोपियों की सूचना देने वाले को दिया जाएगा एक लाख रुपए का इनाम।सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।एसटीएफ के एडिशनल एसपी के नंबर 9454401210 ,डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 पर दी जा सकती है सूचना।
30अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में घायल हालत में मिली थी महिला सिपाही।मामले की जांच एसटीएफ कर रही है।
Copyright @ 2019.