विशेष (03/09/2023) 
शिक्षकों की बुद्धिमत्ता, समर्पण और दयालुता हमेशा सही रास्ते पर ले जाएगी : विजय गौड़
रौशनी दिल्ली सामाजिक संस्था के द्वारा एवं सेंटर फार साईट के सहयोग से गोष्ठी हॉल , सेंटर फार साईट में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य समारोह का आयोजन  à¤•à¤¿à¤¯à¤¾ गया  à¤‡à¤¸ अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को के लिए बधाई देते हुए  à¤¹à¥à¤ मदरलैंड वॉइस दैनिक के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने कहा कि आने वाले समय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में  à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤¾ प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने  à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤£ के खोज-उन्मुख, सीखने-केंद्रित तरीके पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, कि  à¤¸à¤®à¤¯ की आवश्यकता है कि नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान केंद्रित किया जाए।” उन्होंने यह भी  à¤•à¤¹à¤¾ कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है।”  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा  à¤•à¤¿ उनका पूरा विश्वास है कि शिक्षकों की  à¤¬à¥à¤¦à¥à¤§à¤¿à¤®à¤¤à¥à¤¤à¤¾, समर्पण और  à¤¦à¤¯à¤¾à¤²à¥à¤¤à¤¾ समाज को हमेशा सही रास्ते पर ले जाएगी और बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करेगी।

इस अवसर पर विशेष अतिथि नीरजा चतुर्वेदी सुपसिद्ध कवियित्री एवं ऍफ़ एम रेनबो की आर जे एवं सुप्रसिद्ध कवियित्री जयमाला तोमर ने कविता पाठ कर पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया समारोह में तूलिका चकर्वर्ती सहित 50 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके लिए रौशनी संस्था ने उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया कार्यक्रम का कुशल संयोजन रौशनी संस्था की चीफ संयोजिका नेहा जैन ने किया

रोशनी  à¤¸à¤‚स्था की दिल्ली /एनसीआर में आयोजित विभिन गतिविधियों पर  à¤ªà¥à¤°à¤•à¤¾à¤¶ डालते संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने  à¤¸à¤¾à¤®à¤¾à¤œà¤¿à¤• गतिविधियों को जरूरतमंद मदद की ओर केंद्रित रखने की कटिबद्धता को दोहराया उन्होंने बताया कि  à¤ªà¤¿à¤›à¤²à¥‡ 4 वर्ष में   प्रधानमंत्री की पहल को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक समारोह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, हर सर्दियों में हजारों कंबल वितरण, होली मिलन, लोहड़ी उत्सव, शिक्षक दिवस समारोह, विश्व बुजुर्ग दिवस समारोह और बहुत कुछ। 2- कोरोना काल सेवा 2019-20 एवं 2020-21 - लॉकडाउन अवधि के दौरान लगातार 40 दिनों तक जरूरतमंद लोगों को 100 खाद्य पैकेट उपलब्ध कराये गये। उन्होंने बताया कि कोविड काल में मास्क एवं भोजन वितरण किया और 20 सोसायटियों में कोविड मरीजों के लिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए। यही नहीं अपितु  à¤®à¥ˆà¤•à¥à¤¸ हॉस्पिटल के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया और गाजियाबाद नगर निगम और जय भारत कोविड केयर सेंटर के सहयोग से मानसरोवर बिल्डिंग इंदिरापुरम गाजियाबाद में कोविड मरीजों के लिए 150 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए गए। रौशनी संस्था ने मैक्स हॉस्पिटल और सेंटर फॉर साइट के सहयोग से लगातार मेडिकल कैंप, जनरल मेडिकल कैंप, डेंटल चेक-अप कैंप, फ्री आई चेक-अप कैंप, विश्व हृदय दिवस का जश्न, कैंसर जागरूकता पर कैंप और भी बहुत कुछ। पर्यावरण संरक्षण के लिए सेवा - सोसायटी के निवासियों की मदद से डीडीए पार्क, एमसीडी पार्क और अन्य क्षेत्रों में लगभग 5000 पौधे लगाए गए और तुलसी, गिलोय, एलोवेरा और अन्य जैसे औषधीय पौधों का वितरण किया गया  
Copyright @ 2019.