विशेष (23/07/2023) 
डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर में होगा लॉन्च को-ऑप प्रोग्राम: बीबीए इन रिटेल मैनेजमेंट : डॉ. मनोज कुमार कुलपति
डीएवी यूनिवर्सिटी की ओर से, मंगलवार, 25 जुलाई,  2023 को सुबह 10.30 बजे महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर में अनूठे को-ऑप प्रोग्राम: बीबीए इन रिटेल मैनेजमेंट के लॉन्च होगा

इस कार्यक्रम को डीएवी विश्वविद्यालय और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा सह-विकसित किया गया है, और यह शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होने वाला है। यह एक अनूठी पेशकश है जो कक्षा में सर्वोत्तम सीख और नौकरी पर प्रशिक्षण का संयोजन करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि विश्वविद्यालय के छात्र पेशेवर दुनिया की चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।

इस कार्यक्रम में संजीव कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष, प्रशिक्षण अकादमी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित है । कार्यक्रम में न्यायमूर्ति (श्री) एन के सूद, उपाध्यक्ष, डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली और डॉ. वरिंदर भाटिया, उपाध्यक्ष, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की गरिमामय उपस्तिथि होगी  

अपने सम्बोधन में डीएवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज कुमार कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालेंगे  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® में  à¤¡à¥‰. गितिका नागरथ, डीन, सीबीएमई, सीबीएमई भी अहम हिस्सा है 

यूनिवर्सिटी प्रवक्ता ने  à¤µà¤¿à¤œà¤¯ गौड़ ब्यूरो चीफ  à¤•à¥‹ बताया कि यह कार्यक्रम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली द्वारा शुरू किए गए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवा उद्यमियों को बढ़ावा देना है।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.