विशेष (06/06/2023) 
दिल्ली पुलिस , दिल की पुलिस : अनन्या सेठ
आईपीएम बैच -02 भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू की छात्रा
 à¤…नन्या सेठ ने अपनी पहली इंटर्नशिप दिल्ली पुलिस में लेने का मन बनाया और दिल्ली पुलिस द्वारा युवा कार्यक्रम के भाग के रूप बनाने के लिए आवेदन कर दिया  à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ विभाग के साथ अपने मीठे अनुभव को सांझा करते हुए अनन्या ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि उनकी मुलाक़ात युवा कार्यक्रम की वरिष्ठ अधिकारी सुनीता शर्मा सहायक आयुक्त पुलिस से हुई , जो अति विनम्र , सहज लेकिन प्रभावशाली व्यक्तित्व की थी उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं को , विशेष कर उन युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें विभिन्न पुलिस स्टेशन मैं रोजगारोन्मुख 18 स्किल में ट्रेनिंग देना है और इस प्रयास के माध्यम से युवा 2.0 चरण- II कार्यक्रम के अंतर्गत सितंबर 2023 के अंत तक 10,000 उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। 
पुलिस जहाँ एक ओर नागरिकों की सुरक्षा में 18 घंटे से अधिक काम करती है ऐसा देखा ओर सुना था पर किंतु युवाओं को नई दिशा देने में इतना बड़ा काम कर रही है साथ साथ निजी कंपनियों को आमंत्रित कर रोजगार दिलाने में मदद भी करती है यह जान कर मुझे दिल्ली पुलिस पर गर्व हुआ में भाग्यशाली हूँ कि मेरी पहली इंटर्नशिप दिल्ली पुलिस के साथ है सचमुच दिल्ली पुलिस , दिल की पुलिस हैं 
Copyright @ 2019.