विशेष (02/06/2023) 
सफल समर कैंप सिम्मी सचदेवा एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण : विजय गौड़
अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय में 11 मई से 3 जून तक आयोजित हुए समर कैंप का समापन समोराह धूम धाम से आयोजित किया गया। कैंप का आयोजन विद्यालय प्रमुख 
सिम्मी सचदेवा के मार्गदर्शन में किया गया 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र  à¤¨à¥‡ कैंप के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सफल समर कैंप को सिम्मी सचदेवा एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण बताया  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कैंप के दिनों को विस्मर्णीय याद एवं परस्पर एक दूसरे से सिखने का एक अवसर बताया उन्होंने व्यक्तित्व विकास में भाषण कला की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को इस कला में प्रवीण होने के लिए प्रेरित किया 
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में आयोजित बच्चों द्वारा पढ़ाई की शिक्षामाला की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया एवं जिज्ञासु प्रश्नो के द्वारा बच्चों की बौद्धिक परीक्षा भी ली जिसका बच्चों ने बेबाक उत्तर देकर अपनी प्रखर प्रतिभा का परिचय दिया , जिसके लिए मुख्य अतिथि विजय गौड़ ने बच्चों को तैयार करने वाले अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की मेहनत के लिए उन्हें बधाई दी 

 à¤µà¤¿à¤¦à¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ प्रमुख सिम्मी सचदेवा ने बताया कि बच्चों को विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से सिखाया जाता है, जिससे उनकी रुचि सीखने में बढ़ती है। इस मस्ती भरे पाठशाला की वजह से बच्चे गर्मी की छुट्टियों के बावजूद नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं। बच्चे सुबह योग करते हैं और साथ में संगीत, पेंटिंग, कला और क्राफ्ट, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कंप्यूटर आदि का भी अभ्यास कर रहे हैं। नई दिल्ली पालिका परिषद (एन डी एम सी) की ओर से उन्हें उनकी पसंदीदा रिफ्रेशमेंट भी मिल रही है, जिसे बच्चों को बहुत मज़ा आ रहा है। मुख्याध्यापिका ने बताया कि आज बच्चे समर कैंप का समापन हो रहा है, जिसके कारण उन्हें उदासी भी है। बच्चों द्वारा समापन समारोह में नृत्य और नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिससे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं का अवसर मिला। 3 जून को इसका पूरा तरह से समापन होगा। इस समर कैंप के आयोजन का पूरा श्रेय डायरेक्टर एजुकेशन श्री आर पी सत्ती जी को जाता है। सिम्मी सचदेवा ने बताया कि इस थीम के तहत, छात्रों को अविष्कार के लिए प्रेरित करने, उत्साह और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का एक आदर्श मिला ! समर कैंप के दौरान, विभिन्न खेल, गतिविधियों और साहसिक क्रियाओं के माध्यम से छात्रों की भौतिकी, मनोविज्ञान, प्रकृति विज्ञान, गणित आदि क्षेत्रों में उनकी रुचि और ज्ञान को विकसित किया गया
Copyright @ 2019.