विशेष (30/05/2023) 
संगीत थरेपी डिप्रेशन मुक्त होने का सशक्त माध्यम : संजय सिंह विशेष आयुक्त पुलिस संजय सिंह ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गया गीत ‘ ‘ ‘ ‘पल पल दिल के पास ‘ से समा बाधा
राजधानी  à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€ के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार में एनजीओ आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी की  à¤“र से  à¤¸à¤‚कलन-2 "एक शाम देश के नाम"देश भक्तिपूर्ण  à¤à¤• अनूठा कार्यक्रमआयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे संस्था का मुख्य उद्देश्य था सभी अधिकारियों  à¤•à¥‹ कोरोना काल में उनकी सेवाओं के लिये आभार व्यक्त करना और साथ बीते 3 वर्षो में कोरोना के कारण जो दूरियां और नीरसता आ गई थी उसे गीत-संगीत के माध्यम से दूर करना,क्योंकि संगीत में हर तनाव को दूर करने की ताकत होती है। बीते 3 सालों में जहां एक आम आदमी अपनी ही समस्याओं में घिरा था वही इन अधिकारी गण ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और लगन से निभाई है जिसकी सराहना पूरी दुनिया में हुई है।

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त पुलिस संजय सिंह आईपीएस ने कहा कि संगीत थरेपी डिप्रेशन मुक्त होने का सशक्त माध्यम है उन्होंने कार्यक्रम की मुक्त प्रशंशा की और संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला एवं उनकी पूरी टीम को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी संजय सिंह आईपीएस ने इस पहल को प्रतिवर्ष जारी रखने का आग्रह किया  à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने ने कलाकारों एवं आयोजन समिति सदस्यों को पुरस्कार भी प्रदान किये 

संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला ने कहा कि  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® संकलन-1 और संकलन-2 उन सभी गवर्नमेंट ऑफिसर्स को एनजीओ आर्ट क्रिएशन्स की ओर से एक प्यार भरा धन्यवाद है कि कोई है जो उनके लिए भी सोचता है। कार्यक्रम की खूबसूरती यह है कि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें हिस्सा लिया,चाहे वो दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी हों, सुप्रीम कोर्ट के ऑफिसर्स हों, शिक्षा विभाग के अफसर हों, खेल विभाग के लोग हो, या अन्य उच्च अधिकारी हो सभी ने इसमें न सिर्फ शिरकत की बल्कि अपनी मधुर आवाज में लाजवाब गीत भी प्रस्तुत किये और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाये। संकलन के मंच पर ऐसे परफोर्मे करना सभी ऑफिसर्स के लिए यह दूसरा अनुभव था क्योकि संस्था द्वारा पिछले वर्ष 2022 भी संकलन 1 का आयोजन कर  à¤šà¥à¤•à¥€ है  à¤‡à¤¸à¤²à¤¿à¤ सभी ने पूरे उत्साह से इसमें भाग लिया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी हस्तियों में संजय सिंह आईपीएस विशेष आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस सहित अनेकों अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख थे   विजय सिंह आईपीएस जॉइंट सीपी दिल्ली पुलिस, राघवेंद्र पाल सिंह आईआरएस एडिशनल कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार, डॉ हेमंत कुमार एसआरओ एडिशनल डीजी एंड आईजी जेल पुणे महाराष्ट्र, कल्याणी गुप्ता, डॉ अशोक राज गोपाल ग्रुप चेयरमैन ऑर्थोपेडिक्स मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव, कृष्णा शर्मा अधीक्षक तिहाड़ जेल दिल्ली, जोगेंद्र सिंह सहरावत पूर्व अधीक्षक दिल्ली जेल, कमला मीना पूर्व डीसीपी दिल्ली पुलिस, सुनील चंद्रास्वामी अध्यक्ष चंद्रास्वामी फाउंडेशन,  à¤…निल शर्मा बालाजी सेवा परिवार,सिकंदर राजा हसन अभिनेता व गायक, तिहाड़ आइडल के विनर साजिद अली, दीपक राणा, रश्मि शर्मा,,सपना भटनागर, काजल किरण,राजवीर कोहली, अकरम, सनी मलिक, रविंदर बैसला संस्थापक सूत्रधार फाउंडेशन,आदि हस्तिया मुख्य रूप से शामिल है। 
इस मौके पर इस संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला,उपाध्यक्ष मयंक जैन, सचिव मांगेराम,, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, रचना जैन कार्यकरणी सचिव, वेद प्रकाश, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य प्रोग्राम की राइटर ममता बैसला और मीनाक्षी गुप्ता, म्यूजिक डोर्मी एंकर आईपी सिंह बावा, राजू अग्रवाल।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.