विशेष (30/04/2023) 
तीन न्यायाधीश , एक कुलपति एवं एक आईपीएस अधिकारी सहित प्रतिष्ठित कविगण जलाएंगे क़ानूनी जागरूकता की जोत दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी आमंत्रित
न्यायाधीश संजीव जैन , न्यायाधीश गौतम मनन , न्यायाधीश à¤¸à¤‚जय शर्मा   , वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीतेन्द्र मणि त्रिपाठी अतिरिक्त आयुक्त पुलिस ,  à¤µà¥€à¤°à¥‡à¤‚दर पुंज सहायक आयुक्त पुलिस , राकेश गौड़ दानिक्स अधिकारी पूर्व निदेशक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद , विजय गौड़ सामाजिक कार्यकर्ता एवं महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति   , सहायक प्रोफेसर डाइट - शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, अधिवक्ता सुमन अर्पण अपनी कविताओं के जोत जलाकर जन जन तक क़ानूनी जागरूकता का सन्देश देंगे 7 à¤®à¤ˆ 2023 को गीतांजलि ऑडिटोरियम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी दिल्ली में

कार्यक्रम का आयोजन भागीदारी जन सहयोग समिति एवं हिंदी -उर्दू अदबी संगम के द्वारा एवं दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सहयोग से किया जा रहा है  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® में दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी आमंत्रित की गयी है 

मंच का संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्री नीरजा चतुर्वेदी आर जे ऍफ़ एम रेनबो आल इंडिया रेडियो करेंगी 

इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर रमेश के गोयल कुलपति दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी भी विषय पर कविता पाठ करेंगे साथ में प्रोफेसर एस के सिंह कुलपति राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं मेजर  à¤œà¤¨à¤°à¤²  (डॉ०) जी के थपलियाल कुलपति स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® का संयोजन संयुक्त रूप में डॉ० सयैद अली अख्तर नक़वी एवं भारत भूषण करेंगे 
Copyright @ 2019.