विशेष (29/04/2023) 
विजय गौड़ के मार्गदर्शन में कवि गोष्ठी आयोजन समिति हुई गठित
समाचार वार्ता  à¤•à¥‡ ब्यूरो चीफ  à¤µà¤¿à¤œà¤¯ गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति के मार्गदर्शन में 7 मई 2023 को गीतांजलि ऑडिटोरियम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग दिल्ली में आयोजित की जा  à¤°à¤¹à¥€ कानूनी जागरूकता कवि गोष्ठी की आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें डॉ० सैयद अली अख्तर नक़वी अध्यक्ष हिंदी - उर्दू अदबी संगम सहित 11 सदस्यों के आयोजन समिति गठित की गयी जिसमे भारत भूषण उपाध्यक्ष भागीदारी जन सहयोग समिति  , गुरनाम सिंह भाटिया सीइओ एवरवियर इंडस्ट्रीज , मंजु जोहरी कार्यकारी सदस्य भागीदारी जन सहयोग समिति , सैयद साउद ज़ियाद चीफ वार्डन मध्य जिला  , तरनजीत सिंह डिप्टी डिविजनल वार्डन  , अधिवक्ता अरविन्द दुआ , अधिवक्ता सम्राट जसरा , भागीदारी जन सहयोग समिति के सदस्य सुश्री शुबानी , सलिल कपूर एवं बिजेन्दर कुमार 

कार्यक्रम निर्देशक विजय गौड़ ने बताया कि इस ट्रेनिंग- कम- क़ानूनी जागरूकता कवि गोष्ठी में 40 सिविल डिफेन्स प्रतिनिधियों को भांग लेने के लिए नामित कर मध्य जिला सिविल डिफेन्स ने क़ानूनी जागरूकता अभियान के प्रति कटिबद्धता का परिचय दिया है 

इसी अवसर पर सैयद अली अख्तर नकवी की  à¤ªà¥à¤¸à¥à¤¤à¤• “आधुनिक साहित्य के अनमोल रत्न" का विमोचन किया जाएगा यह पुस्तक उन 79 लेखकों की जीवनियों का संग्रह है जिन्हें अनमोल रत्न माना गया और वे देश के विभिन्न हिस्सों से आकर  à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® में शामिल होंगे।

 à¤‰à¤•à¥à¤¤ कार्यक्रम का आयोजन. समाचार वार्ता , मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य मीडिया एजेंसी के साथ हिंदी -उर्दू अदबी संगम एवं भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें  à¤ªà¥à¤°à¤®à¥à¤– भागीदार रहेंगे दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार 






Copyright @ 2019.