विशेष (15/04/2023) 
अम्बेडकर जयंती पर कराया लोगों का मुंह मीठा
नई दिल्ली ! दिल्ली के शाहदरा इलाके के रामनगर विस्तार में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया ! इस उपलक्ष्य में केक काटा  गया ओर खीर, जूस, मिठाई ओर केले बांटे गए ! प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो लोगों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किये ओर उन्हें याद किया ! कार्यक्रम में बच्चों,युवाओं ओर बुजुर्गों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया ओर बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ! कार्यक्रम आयोजक समिति के रविन्द्र कुमार ने बताया बाबा साहब का 132 वी जयंती के मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद वितरित किया गया है,  बाबा साहब दबे कुचले समाज के मसीहा है उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य किये है ओर देश के सविधान निर्माता रहे है ! इस मौके पर आयोजन समिति की तरफ से  छत्तर पाल,  भॅवर सिंह,मनोज कुमार,विजय कुमार, श्याम सुंदर, सतेंदर  कुमार, शलेंदर, दीपक कुमार,गणेश चंद,विनय खोबा,महेंद्र (ठाकुर),मिन्टोस कुमार,अवनीश शर्मा,नरेश कुमार,भारत भूषण,पंकज कुमार,विजयभान,लखमीचंद,योगी,लवनीश,दीपक,ओम प्रकाश मैनवाल,विनोद कुमार,करमवीर, दिनेश सागर भी उपस्थित रहे !
Copyright @ 2019.