विशेष (05/04/2023) 
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस सहित राजधानी दिल्ली के दस मीडियाकर्मी हुए सम्मानित

मीडिया  à¤œà¤—त ने की कानूनी जागरूकता की पहल 

 à¤¸à¤¾à¤‡à¤¬à¤° अपराध की गति जहा एक ओर थमने का नाम नहीं ले रही है , साइबर अपराध समाज में चुनौती बनकर सामने खड़ा है ऐसे में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया ने  à¤®à¤¹à¤¿à¤²à¤¾à¤“ं के प्रति साइबर अपराध के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की पहल करते हुए दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए ) एवं डाइट, राजिंदर नगर द्वारा चलाये जा रहे  à¤‡à¤¸ अभियान में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई जिसके लिए  à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤• प्रशिक्षण संस्थान -  à¤¡à¤¾à¤¯à¤Ÿ, राजिंदर नगर की ओर से विजय  à¤—ौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वॉइस सहित राजधानी दिल्ली के दस से अधिक मीडियाकर्मी कानूनी जागरूकता पुरस्कार से सम्मानित किये गए जिनमें अन्य प्रमुख नाम है भारत भूषण एवं महेश डोंडियल समाचार वार्ता , पंकज राय जन भावना टाइम्स , अमित इलस्ट्रेटेड डेली न्यूज़  , हेमंत टॉप स्टोरी , मनोज टंडन लोकसत्य , गौरव तिवारी नीव समाचार , हामिद अली जनमत समाचार , सुनील परिहार टीवी 100 न्यूज़, वंदना ठाकुर यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस , प्रतीक पांडेय लीगल जंक्शन
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार. गुप्ता सदस्य सचिव डीएसएलएसए को भी कानूनी जागरूकता पुरस्कार का मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया ये सभी पुरस्कार राजधानी दिल्ली की सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रिंसिपल रंजना रुहेला द्वारा भेंट किये गए 
Copyright @ 2019.