खुदा ने इंसान को किसी मकसद के लिए दुनिया में भेजा है..उसी मकसद को में पूरा करने का प्रयास करता रहुंगा ये कहना है जाने माने समाज सेवक इमदाद सिद्घिकी का.सिद्धिकी का ये भी मामना है कि सच्चा मुसलमान कभी भी किसी का बुरा खबावों में भी नही सोचता..बल्कि जो आतंक फैला रहे है और इसलाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है वो तो सच्चा मुसलमान हो ही नही सकता... इमदाद सिद्घिकी का सपना है कि वो भारत ही नही वल्कि विदेशों में भी भाईचारे का संदेश फैलाएंगे. और उनसे जो भी गरिब और असहाय लोगों के लिए वॉबनता है वो करते भी है, वर्तमान में ये 25 गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रहे है...इनका सपना है कि ये देश में गरीबो के लिए एक अलग युनिवर्सटी बनाए जिसने केवल उच्च स्तर की शिक्षा निशुल्क दी जा सके.... आज ये अपने व्यापार से कुछ पैसा गरीबो के लिए निकालते है, साथ ही ये हर इंसान को भी कहते है कि अपनी नैक कमाई से कम से कम 10 प्रतिशत गरीब और लाचार लोगों के लिए निकालें.. |