विशेष (01/04/2023) 
महिला अपराध के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की पहल की डीएसएलएसए एवं डाइट, राजिंदर नगर ने : डॉ० रंजना रुहेला प्रिंसिपल
महिला अपराध के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की पहल की  à¤¡à¥€à¤à¤¸à¤à¤²à¤à¤¸à¤ एवं डाइट, राजिंदर नगर  à¤¸à¤‚गोष्ठी के माध्यम से इस बात पर प्रकाश डालते हुए  à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤• प्रशिक्षण संस्थान -  à¤¡à¤¾à¤¯à¤Ÿ, राजिंदर नगर  à¤•à¥€ प्रिंसिपल डॉ० रंजना रुहेला ने बताया कि 3 अप्रैल 2023 को डायट के लेक्चर हॉल  à¤®à¥‡à¤‚ "महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वीमेन एंड चिल्ड्रन द्वारा सेल्फ डिफेन्स का एक डेमो भी दिखाया जायेगा राजधानी दिल्ली की विभिन्न मीडिया एजेंसी ने भी इस अभियान से जुड़ कर
महिला अपराध के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की पहल के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया है और अभियान का सन्देश जन जन तक समाचार के माध्यम से पहुंचाने का विश्वास दिलाया है जिसमें प्रमुख नाम है मदरलैंड वॉइस दैनिक , समाचार वार्ता ,यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस , लोकसत्य ,नीव समाचार ,इलस्ट्रेटेड डेली न्यूज़ ,जनमत समाचार , जन भावना टाइम्स ,टीवी 100 न्यूज़ ,टॉप स्टोरी न्यूज़, लीगल जंक्शन  à¤‰à¤²à¥‡à¤–नीय है कि  à¤‡à¤¸ संगोष्ठी को  à¤¸à¤‚बोधित करेंगे  à¤œà¤¿à¤²à¤¾ एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश  à¤•à¥à¤®à¤¾à¤°. गुप्ता सदस्य सचिव डीएसएलएसए,   प्रोफेसर एस के सिंह कुलपति राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा , संजय सिंह आई.पी.एस विशेष आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस , साइबर लॉ एक्सपर्ट एंड एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया रक्षित टंडन , सामाजिक कार्यकर्ता विजय गौड़ ब्यूरो चीफ  à¤®à¤¦à¤°à¤²à¥ˆà¤‚ड वॉइस दैनिक -महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति 
दिल्ली से विशेष संवाददाता भारत भूषण की रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.