अपराध (27/02/2023)
पांच दिन की सीबीआई हिरासत में उपमà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€, अदालत ने माना जांच के हित में रिमांड जरूरी

नई दिलà¥à¤²à¥€ । अदालत ने आबकारी नीति मामले में गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤° उपमà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤¤à¥à¤°à¥€ मनीष सिसोदिया को पांच दिन की केंदà¥à¤°à¥€à¤¯ अनà¥à¤µà¥‡à¤·à¤£ बà¥à¤¯à¥‚रो (सीबीआई) में सौंप दिया। अदालत ने माना कि जांच के हित में रिमांड जरूरी है। वहीं सिसोदिया की और से कहा गया कि ततà¥à¤•ालीन उपराजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² ने आबकारी नीति में बदलावों को मंजूरी दी थी, लेकिन सीबीआई निरà¥à¤µà¤¾à¤šà¤¿à¤¤ सरकार के पीछे पड़ी हà¥à¤ˆ है। राउज à¤à¤µà¥‡à¤¨à¥à¤¯à¥‚ कोरà¥à¤Ÿ के विशेष नà¥à¤¯à¤¾à¤¯à¤¾à¤§à¥€à¤¶ à¤à¤®à¤•े नागपाल के समकà¥à¤· सिसोदिया को पेश करते हà¥à¤ जांच अधिकारी ने उनसे जांच à¤à¤µà¤‚ पूछताछ के लिठपांच दिनों की हिरासत मांगी। अदालत ने सीबीआई की मांग को सà¥à¤µà¥€à¤•ार कर लिया और सिसोदिया को चार मारà¥à¤š तक के लिठसीबीआई की हिरासत में सौंप दिया। सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति (अब रदà¥à¤¦ की जा चà¥à¤•ी) को लागू करने में कथित à¤à¥à¤°à¤·à¥à¤Ÿà¤¾à¤šà¤¾à¤° के मामले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤° किया था। सीबीआई ने अदालत से कहा कि सिसोदिया का दावा किया है कि इस मामले में उनकी कोई à¤à¥‚मिका नहीं है, लेकिन जांच से यह पता चला कि उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿à¤—त रूप से फैसले लिठथे। सीबीआई के वकील ने यह à¤à¥€ कहा कि उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ सिसोदिया को दूसरे आरोपियों से आमना-सामना कर सचà¥à¤šà¤¾à¤ˆ का पता लगाना है। इसके अलावा नषà¥à¤Ÿ की गई इलेकà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‰à¤¨à¤¿à¤• सामान के बारे में पता करना है। इसके अलावा अनà¥à¤¯ जानकारियां हासिल करना है। इसलिठउनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ पांच दिनों की उनकी हिरासत में सौंपा जाà¤à¥¤ सिसोदिया के वकील ने रिमांड पर आपतà¥à¤¤à¤¿ जताते हà¥à¤ कहा कि सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन बदले हैं, लेकिन यह अपराध नहीं है। दिलà¥à¤²à¥€ के उपराजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² से सà¥à¤à¤¾à¤µ लेने के बाद नीति लागू की गई थी और इसके लिठपरामरà¥à¤¶ की जरूरत थी, इसलिठसाजिश की कोई गà¥à¤‚जाइश नहीं थी। सिसोदिया ने हर चीज खà¥à¤²à¥€ रखने की कोशिश की। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा नीति लागू करने के दौरान ततà¥à¤•ालीन उपराजà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² ने आबकारी नीति में बदलावों को मंजूरी दी थी, लेकिन सीबीआई निरà¥à¤µà¤¾à¤šà¤¿à¤¤ सरकार के पीछे पड़ी हà¥à¤ˆ है। सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि सिसोदिया वितà¥à¤¤ मंतà¥à¤°à¥€ हैं, उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ बजट पेश करना है। कल à¤à¤¸à¤¾ कà¥à¤¯à¤¾ बदल गया कि वितà¥à¤¤ मंतà¥à¤°à¥€ को हिरासत में रखना है? कà¥à¤¯à¤¾ वह आगे उपलबà¥à¤§ नहीं रहेंगे या यह गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤°à¥€ छिपे हà¥à¤ मकसद को लेकर की गई? यह मामला à¤à¤• वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ और संसà¥à¤¥à¤¾ पर हमला है। यह रिमांड से इनकार करने का à¤à¤• उपयà¥à¤•à¥à¤¤ मामला है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिसोदिया ने दिलà¥à¤²à¥€ सरकार के सदसà¥à¤¯ के तौर पर कारà¥à¤¯ किया और इसलिठफैसले के लिठउनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ जिमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤° नहीं ठहराया जा सकता, ना ही उस फैसले पर सवाल उठाया जा सकता है। इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया को कड़ी सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ के बीच राउज à¤à¤µà¥‡à¤¨à¥à¤¯à¥‚ कोरà¥à¤Ÿ लेकर आई। अदालत परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संखà¥à¤¯à¤¾ में सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ करà¥à¤®à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को तैनात किया गया था। |
Copyright @ 2019.



