अपराध (15/02/2023) 
रंगदारी नहीं देने पर पहले दी धमकी, फिर जूलरी शोरूम पर की गोलीबारी
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाश एक जूलरी शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर फरार हो गया। आरोपी ने शोरूम के शीशे पर पांच गोलियां चलाईं। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि शोरूम मालिक से रंगदारी वसूलने और उसे डराने के इरादे से गोलीबारी की गई है। पीड़ित गहना कारोबारी सपरिवार पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं। उनका पंजाबी बाग और साउथ एक्सटेंशन इलाके में जूलरी का शोरूम है।

 à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ को दिए बयान में उन्होंने बताया कि छह जनवरी को दीपक नामक शख्स ने फोन कर उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उनके बेटे की हत्या कर देगा।

पीड़ित ने धमकी को नजरअंदाज कर दिया और पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की। आठ फरवरी को आरोपी ने एक बार फिर फोन कर रुपये की मांग की। फोन करने वाले ने उन्हें दो दिन का समय देते हुए पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा। 
साथ ही कहा कि पैसे नहीं मिलने पर उसके शोरूम पर गोलीबारी होगी। मंगलवार दिन में करीब iko1.30 बजे एक बाइक सवार एक बदमाश पंजाबी बाग स्थित शोरूम के पास आया और पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।

उसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गया। जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए कई टीम गठित कर दी हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Copyright @ 2019.