विशेष (14/02/2023) 
भारत बनाम आस्टेृलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियां कोटला पर जोरशोर से -विजय कुमार
नई दिल्ली, 14 फरवरी। भारत और आस्टेृलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के फीरोजशाह कोटला यानि की जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। चार मैचों की इस श्रंखला को भारत ने  पहले ही 1-0 से अपने पक्ष में कर लिया है।
श्रंखला का दूसरा मैच फीरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है। जिसको लेकर मैदान और स्टेडियम को अंतिम रूप देने का काम जोरशोर से दिन रात चल रहा है। जहां तक पिच की बात है कि कोई कुछ भी कहें, मगर कोटला की पिच हमेशा ही स्पिनरों की मददगार साबित होती रही है। वैस राजधानी का मौसम वर्तमान में काफी खुशनुमा दिखाई दे रहा है। हां  दर्शक कितने पहुंचेगें टेस्ट मैच देखने के लिए यह अभी संशय में ही है। मैच की टिकट कहां से मिल रही है, इसकी जानकारी दर्शकों तक शायद नहीं पहुंच पाई है।
वैसे कोटला स्टेडियम पर भारत और आस्टेृलिया के बीच अंतिम मुकाबला 2013 में खेला गया था। जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से पराजित किया था। वैसे कोटला में टेस्ट मैच की शुरूआत वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ष 1948 में हुई थी। यह मैच दोनों टीमों के बीच डृा खेला गया था। जहां तक आस्टृेलिया की बात है तो  उसके खिलाफ पहला मैच 1959 में खेला गया था। जिसमें भारत को 127 रनों से हार का सामना करना पडा था। वैसे कोटला में भारत और स्टेडियम के बीच अभी तक कुल 7 मैच खेले गए है। जिसमें तीन डृा हुए, तीन में भारत और एक में आस्टेृलिया की जीत हुई है। वहीं अंतिम टेस्ट मैच जेटली स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला गया था, जिसका परिणाम डृा रहा। 
जहां तक वर्तमान श्रंखला की बात है तो नागपुर में खेले गए मैच मंे भारत ने आस्टेृलियाई टीम पर अपनी शानदार जीत दर्ज की है। उसने यह मैच एक पारी और 132 रनों से जीता था। यहीं नहीं इस मैच में आस्टेृलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर हो गई थी। यह सब भारतीय स्पिनरों का कमाल रहा। आस्टृेलियाई टीम भारतीय पिचों पर स्पिनरों के सामने केवल नाचते हुए दिखाई दिए। उनकी पहली पारी में जडेजा तो दूसरी में अश्विन ने अपने स्पिन का कमाल दिखाया और मेहमान टीम किसी भी पल भारतीय टीम पर भारी पडती दिखाई नहीं दी। यहीं कारण है कि उसको जहां भारतीय स्पिनरों के सामने हथियार डालने के लिए मजबूर होना पडा तो दूसरी तरफ उसके अपने देश के पूर्व क्रिकेटरों के बयानों से भी शर्मसार होना पड रहा है।
ऐसे में देखना यह होगा कि कोटला की पिच पर मेहमान आस्टृेलियाई टीम मेजबान भारतीयों के सामने दूसरे टेस्ट के पांच दिन टिक पायेगी या यह भी टेस्ट तीन दिनों में ही समाप्त हो जायेगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा। फिलहाल दोनों ही टीम मंगलवार को राजधानी पहुंच चुकी है तथा अपने अभ्यास की शुरूआत बुधवार से करेगी। आस्टृेलिया सुबह तो भारत दोपहर में अभ्यास करेगा।
----------------------
Copyright @ 2019.