अपराध (14/02/2023) 
बिल्डर के कार्यालय में घुसे और गलत काम करने की धमकी देकर ले गए, फिर की लूटपाट
विकासपुरी इलाके में एक बिल्डर के कार्यालय में खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बिल्डर के प्रबंधक को धमकाया और कर्मचारियों से मारपीट कर 7 लाख लूट लिए। आरोपी गलत काम करने की बात कहकर उन्हें धमका रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर विकासपुरी थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

 à¤µà¤¿à¤ªà¤¿à¤¨ गुप्ता पेशे से बिल्डर हैं। उनका विकासपुरी सी ब्लॉक में कार्यालय है। द्वारका निवासी राहुल जैन बिल्डर के यहां बतौर प्रबंधक काम करता है। राहुल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार शाम वह अन्य कर्मचारियों के साथ कार्यालय में मौजूद थे। तभी पांच लोग कार्यालय में आए। उनलोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया। एक के हाथ में पुलिस की फाइल थी।

 à¤à¤• ने पूछा कि राहुल जैन कौन है। राहुल के बताने पर कुछ लोग उसे एक कमरे में ले गए। जबकि अन्य लोग कर्मचारियों के पास खड़े रहे। आरोपियों ने कहा कि वह उल्टा सीधा काम करता है। राहुल के मना करने पर उनलोगों ने कहा कि वह उसे कार्यालय ले जाकर पूछताछ करेंगे। इसके बाद सभी राहुल को उसकी ही कार में ही बिठाकर एक रेस्टोरेंट के पास ले गए।

आरोपियों ने राहुल के कार्यालय में मौजूद अपने साथियों से कहा कि वहां जितने पैसे हैं उन्हें लेकर आ जाओ। उसके बाद आरोपियों ने बुढ़ेला पार्क के पास राहुल को छोड़ दिया। वापस कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि आरोपी के साथी कार्यालय में रखे सात लाख रुपये लेकर चले गए। घटना के बाद राहुल काफी डर गया था। उसने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की। तीन दिन बाद वह थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
Copyright @ 2019.