अपराध (14/02/2023) 
लूट के लिए डिस्ट्रीब्यूटर पर चलाईं गोलियां, पास खड़े व्यक्ति की गोली लगने से मौत
पुलप्रह्लादपुर इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से मदर डेयरी के दूध डिस्ट्रीब्यूटर पर सोमवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। डिस्ट्रीब्यूटर पांच लाख 90 हजार रुपये बैंक में जमा कराने जा रहा था। गोलियों से डिस्ट्रीब्यूटर तो बच गया, मगर वहां खड़े एक व्यक्ति जूल्लू(42) को गोली लग गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। अब तक बदमाशों का  सुराग हाथ नहीं लग सका था।

 à¤¦à¤•à¥à¤·à¤¿à¤£-पूर्व जिला डीसीपी राजेश देव के अनुसार, सोमवार सुबह 11.15 बजे सूचना मिली थी कि लाल कुंआ रामप्यारी कैंप के पास एक व्यक्ति पड़ा है और उसे गोली लगी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की छाती में दांयी ओर गोली लगी मिली। करीब 11.45 बजे दूध डिस्ट्रीब्यूटर मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि वह मदर डेयरी का दूध लाल कुंआ और विश्वकर्मा कॉलोनी में सप्लाई करता है।

 à¤¸à¥‹à¤®à¤µà¤¾à¤° सुबह वह 5.90 लाख रुपये इरोज गार्डन फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहा था। रामप्यारी कैंप के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। मगर उसने स्कूटी रोकी नहीं। तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखकर उसने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद बदमाश ने गोलियां चलाईं। एक गोली वहां खड़े जूल्लू की छाती में जा लगी। दूध डिस्ट्रीब्यूटर बैंक में पैसे जमा कराकर फिर से मौके पर पहुंचा। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक जूल्लू कबाड़ी का काम करता था।
Copyright @ 2019.