अपराध (11/02/2023) 
पिस्टल तानकर कलेक्शन एजेंटों से 16 लाख लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
अलीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंटों से 15.98 लाख रुपये लूट लिए। निजी कंपनी के दोनों कर्मचारी नरेला और आसपास के दुकानदारों से पैसे लेने के बाद कार्यालय जा रहे थे। एक पीड़ित ने भाग रहे बदमाशों का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया है जिसकी मदद से पुलिस फरार बदमाशों की पहचान कर रही है।

 à¤¸à¥à¤µà¤¤à¤‚त्र नगर निवासी दीपांशु रोहिणी सेक्टर-22 स्थित निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। बृहस्पतिवार को वह सहकर्मी आशाराम के साथ मिलकर दुकानदारों से दो बैगों में 15.98 लाख रुपये एकत्र किए। इसके बाद दोनों स्कूटी से कार्यालय के लिए रवाना हुए। होलंबी कलां चौक पर दोनों दुकान से सिगरेट लेकर स्कूटी पर बैठकर पीने लगे। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और बैग देने के लिए कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी देकर दोनों की पिटाई कर दी।

बदमाश दोनों से बैग छीन लिए। बदमाशों को भागते देख पीड़ित ने वीडियो बनाया और घटना की जानकारी मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को पीड़ितों के बारे में जानकारी थी। पुलिस उन जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है, जहां से पीड़ितों ने पैसे लिए थे।
Copyright @ 2019.