विशेष (05/02/2023) 
टेड एक्स ने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया: कुलपति प्रोफेसर एस .के. सिंह
अंतरराष्ट्रीय संस्था टेड एक्स के संयोजन से टेड एक्स आरटीयू- 2023 का आयोजन करवाया गया।  à¤•à¥à¤²à¤ªà¤¤à¤¿ प्रोफेसर एस .के. सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन का उद्घाटन किया। 

कुलपति प्रोफेसर एस .के. सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि टेड एक्स जैसे आयोजन से विविध क्षेत्रों के सफल लोग अनुभव को साझा करते हैं  à¤‡à¤¨à¤•à¥‡ पास कई नई अवधारणाएं होती हैं, और साथ ही उनके पास जीवनभर के अनुभव होते है। टेड एक्स विभिन्न क्षेत्रों से वक्ताओं को एक मंच पर आकर अपनी बातों और अनुभव को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा करने का अवसर प्रदान करता हैं। टेड एक्स ने विभिन्न विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया और लोगों को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया।लाइव सूत्र की डायरेक्टर मिताली जायसवाल ने सुसाइड फ्री इंडिया पर अपने विचार प्रकट किए , सॉफ्टवेयर इंजीनियर निमानी संतोष ने अंतर्मुखी  à¤µà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿à¤¤à¥à¤µ के बारे में बताया , यूपीएस के एक्टिंग डीन अभिषेक सिन्हा ने शिक्षा के पुनरुद्धार, पर्वतारोही भावना देहरिया ने अपने पर्वतारोहण के अनुभव को साझा किया, सी.ए. ध्रुपद पटेल ने एंटरप्रेन्योरशिप पर अपने विचार प्रकट करें, सी.एस. अंकिता पटेल न्यू वेल्थ क्रिएशन पर, डॉक्टर साबिर भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में  à¤¬à¤¤à¤¾à¤¯à¤¾ ,राजस्थानी गायिका रतन चौहान ने  à¤…पने जीवन के बारे में बताया, इमेज डिजाइनर गुरप्रीत कौर ने तुलनात्मक मूल्यांकन की निंदा की। मेक इट इजी के सीईओ राहुल कोटियाल ने औसत दिमाग वाले व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट करें, वाइब्रेंट एकेडमी के संस्थापक विकास गुप्ता ने विद्यार्थी जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपने विचार प्रकट करे, आनंद जयसवाल ने अपने जीवन के बारे में बताया, डॉ अभिमन्यु कुमावत ने मानसिक ऊर्जा को जागृत करने के तरीकों से अवगत कराया, तरुमीत सिंह बेदी ने साहित्य के महत्व के बारे में  à¤à¤µà¤‚ प्रसिद्ध भौतिक शिक्षक आशु घई ने शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए।
आयोजन में बीट मेकर बैंड आदित्य गौतम प्रखर गुप्ता अपनी मुख्य प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के अन्य सम्मानित अतिथियों  à¤•à¥‡ रूप में डीन प्रो. ए.के. द्विवेदी, विपिन कुमार शर्मा , विनीत सिंह एवं डॉ. सुरेश कुमार पांडे एवं अन्य संकाय सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के संयोजक मनोज वैष्णव एवं छात्र आयोजन समिति के मिंटू गोयल, आयुष गर्ग ,हिमांशु गुप्ता ,शिवम चौबीसा ,जिग्नेश जोशी व अमन जयसिंह आयोजन में शामिल थे।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 


Copyright @ 2019.