विशेष (26/12/2022) 
एग्जाम वॉरियर्स" पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सतीश उपाध्याय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष, à¤¸à¤¤à¥€à¤¶ उपाध्याय ने आज तालकटोरा स्टेडियम - à¤¨à¤ˆ दिल्ली में à¤®à¤¾à¤¨à¤¨à¥€à¤¯ à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री नरेंद्र मोदी जी की पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" से प्रेरित एनडीएमसी और नवयुग à¤¸à¥à¤•ूल के छात्रों के लिए परिषद् द्वारा आयोजित एक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर माननीय सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखीअध्यक्ष एनडीएमसी- श्री अमित यादवसदस्य- श्रीमती विशाखा सैलानी और à¤¨à¤¿à¤¦à¥‡à¤¶à¤• (जनसंपर्क)निदेशक (शिक्षा) और परिषद् के शिक्षक भी मौजूद रहे ।

 à¤‰à¤ªà¤¾à¤§à¥à¤¯à¤¾à¤¯ ने बताया कि इस तरह की à¤…र्थपूर्ण à¤•ला प्रतियोगिताओं से बच्चो को अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग करने मदद मिलती है । उन्होंने कहा कि à¤šà¤¿à¤¤à¥à¤°à¤•ला à¤¬à¤šà¥à¤šà¥‹à¤‚ को एक न केवल एक शैक्षिक अवसर प्रदान करती है जो मजेदार और रोमांचक भी है अपितु उनकी प्रतिभा को भी उजागर करती हैं ।

उपाध्याय ने माननीय à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री की पुस्तक â€˜à¤à¤—्जाम वॉरियर्स’ à¤•े बारे में à¤¬à¤¤à¤¾à¤¯à¤¾ कि â€œà¤à¤—्जाम वॉरियर्स” à¤¸à¤­à¥€ उम्र के छात्रों के लिए मज़ेदारसंवादात्मक और शैक्षिक तरीके से परीक्षा से संबंधित तनाव को संभालने के लिए एक उपयोगी मैनुअल बन गया है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था । पुस्तक छात्रोंअभिभावकों और यहां तक कि शिक्षकों के लिए अमूल्य मंत्र प्रदान करती है जो न केवल परीक्षा से संबंधित तनाव को प्रबंधित करने में मदद करते हैं बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी प्रदान करते हैं। एग्जाम वॉरियर्स किताब के प्रत्येक मंत्र के साथ टीम एग्जाम वॉरियर्स द्वारा बनाया गया एक अद्भुत चित्रण भी है

उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि à¤®à¤¾à¤¨à¤¨à¥€à¤¯ à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री à¤¨à¤°à¥‡à¤‚द्र मोदी जी की पुस्तक â€˜à¤à¤—्जाम वॉरियर्स’ à¤µà¤¿à¤¦à¥à¤¯à¤¾à¤°à¥à¤¥à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के परीक्षाओं के तनाव दूर करने में मददगार साबित à¤¹à¥‹à¤—ी । à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने â€œà¤à¤—्जाम वॉरियर्स” à¤ªà¥à¤¸à¥à¤¤à¤• के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तक छात्रों और माता-पिता के लिए चित्रण के साथ मंत्र को उपयुक्त वर्णों का उपयोग करके चित्रित किया गया है।

उपाध्याय ने कहा कि à¤®à¤¾à¤¨à¤¨à¥€à¤¯ à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री à¤œà¥€ की यह पहल â€œà¤ªà¤°à¥€à¤•्षा पर चर्चा” à¤”र पुस्तक â€œà¤à¤—्जाम वॉरियर्स” à¤à¤• सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि परीक्षा और परिणाम दोनों ही छात्रों और अभिभावकोंदोनो के लिए ही तनाव और निराशा से भरे होते हैं जिसमें कई छात्र आत्महत्या जैसे नकारात्मक कदम उठा लेते हैं । उन्होंने कहा कि इस दौर से निपटना और निकलना अति आवश्यक है क्यूकि परीक्षा में सिर्फ अच्छे नंबर लाना ही सबकुछ नहीं है अपितु जीवन की चुनौतियों को भी सकारात्मक रूप से समय-समय पर वहन करना भी जरूरी है । उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से एक योद्धा की तरह परीक्षा की चुनौती का सामना करने को कहा।

उपाध्याय ने à¤¨à¤ˆ दिल्ली नगरपालिका परिषद के शिक्षा विभाग कि इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि à¤ªà¤°à¥€à¤•्षा उत्तीर्ण करने के लिए और भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि आप सभी छात्रों का आने वाला भविष्य कई बड़ी उपलब्धियों से भरा रहे ।

Copyright @ 2019.