विशेष (29/10/2022) 
एआईएफ की 10वीं वर्षगांठ अवसर पर पहुंचे न्यायमूर्ति एमएल मेहता, पूर्व डीजीपी आमोद कंठ , डॉ० राजेंदर धर शिक्षाविद सहित अनेकों बाल-अधिकार कार्यकर्ता
एंथ्रोपोस इंडिया फाउंडेशन( एआईएफ) ने अपनी 10वीं वर्षगांठ, 27 अक्टूबर 2022 को 'चाइल्डहुड मैटर्स' के चौथे अंक के लॉन्च के साथ मनाई, जो एक डिजिटल, द्विभाषी, त्रैमासिक, सहभागी पत्रिका है। यह पत्रिका बाल अधिकारों के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और बच्चों की सुरक्षा की वकालत करने के लिए शुरू की गई थी। POCSO जैसे इतने कड़े कानूनों के बावजूद बच्चों के खिलाफ अपराध बेरोकटोक जारी है। बच्चों के प्रति पूरी तरह से उदासीनता है, बाल अधिकारों के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना जरूरी है। डॉ सुनीता रेड्डी एसोसिएट प्रोफेसर सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज ऑफ़ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं एंथ्रोपोस इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष   ने फाउंडेशन की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि पत्रिका के द्वारा  à¤µà¤¿à¤¶à¤¿à¤·à¥à¤Ÿ अतिथि व्याख्यान, क्षमता निर्माण और अनुसंधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है और एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक स्प्रिंगर नेचर के साथ " लोग , संस्कृति एवं समाज एवं विविधताओं की खोज और दस्तावेजीकरण " विषय पर एक  à¤ªà¥à¤¸à¥à¤¤à¤• श्रृंखला निकाल रहा है à¥¤

बाल अधिकार कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, छात्रों और पेशेवरों की उपस्तिथि में इस त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन न्यायमूर्ति एम0एल0 मेहता सेवानिवृत न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय , आमोद कंठ पूर्व डीजीपी एवं संस्थापक प्रयास संस्था , डॉ० राजेंदर धर शिक्षाविद एवं उपभोक्ता न्यायालय के सदस्य,डॉ. राजीव सेठ, निदेशक, बीयूडीएस संगठन,  à¤à¤¸à¤“एस इंटरनेशनल से हीरालाल वांगलू, प्रो. संघमित्रा आचार्य, डॉ. नेमथिन्गई गुइटे, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से डॉ गरिमा दलाल, जिंदल विश्वविद्यालय से डॉ क्रिस्टी और फाउंडेशन के मित्र और शुभचिंतक  à¤¨à¥‡ संयुक्त रूप में किया । एआईएफ की संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुनीता रेड्डी ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य एक्शन, एप्लाइड और विजुअल रिसर्च करना है तथा आम  à¤¨à¤¾à¤—रिक एवं  à¤¸à¤¾à¤®à¤¾à¤œà¤¿à¤•  à¤¸à¤‚गठनों के सहयोग से  à¤¸à¤®à¤¾à¤œ में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयास करना है ।
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट
Copyright @ 2019.