विशेष (29/09/2022) 
बिजय नायर की गिरफ़्तारी से खुलेंगे आबकारी नीति के काले चिट्ठे-आदेश गुप्ता
नई दिल्ली :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने सीबीआई द्वारा नई आबकारी नीति में हुए करोड़ो के घोटालों में बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटरटेनमेंट, इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, भाजपा शुरू से ही कह रही थी कि नई आबकारी नीति में करोड़ों का घोटाला हुआ और उसके बहाने दिल्ली के राजस्व को लूटने का काम किया गया। अब इसमें पहली गिरफ्तारी के बाद धीरे धीरे केजरीवाल के सभी काले चिट्ठे खुल रहे हैं।

 à¤†à¤¦à¥‡à¤¶ गुप्ता ने कहा कि, आबकारी नीति में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शराब माफ़ियाओं के साथ मिलकर करोड़ो का भ्रष्टाचार किया है और साथ ही इस भ्रष्टाचार के पैसों को पंजाब और अन्य राज्यों में हुए चुनाव में पानी की तरह बहाया गया।  उन्होंने कहा कि, सीबीआई ने जिन 15 लोगों की लिस्ट तैयार किया था उसमें सिसोदिया सहित अन्य शराब माफियाओं के नाम शामिल हैं। इसमें अब पहली गिरफ्तारी है।  इसके बाद केजरीवाल के चहेते सिसोदिया भी जेल के सलाखों के पीछे होंगे।
 à¤†à¤¦à¥‡à¤¶ गुप्ता ने कहा कि, अगस्त में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को नामजद किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का जैसे जैसे भ्रष्टाचार सबके सामने आ रहा है वैसे वैसे वह खुद को ईमानदार होने का दावा कर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार की आगोश में समाई केजरीवाल सरकार का हर विभाग इस समय दिल्लीवालों के लिए नासूर बना हुआ है।

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.