विशेष (15/08/2022) 
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने, देशवासियों को बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के, मौके पर बधाई दी | 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

"देश को #स्वतंत्रता दिवस की बधाई। जय हिंद!
इस विशेष स्वतंत्रता दिवस की बधाई। जय हिन्द!"


 à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री मोदी ने अपने लाल किले से देश को   à¤¸à¤‚बोधित करते हुए में कहा कि, अगले 25 साल भारत के लिए हम, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना होगा,  राजनीति और हर संस्थाओं में परिवारवाद  को खत्म करना है, भ्रष्टाचार को दूर करना होगा, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, वह जेल में जा चुके हैं फिर भी उनका महिमामंडन किया जाता है, भ्रष्टाचारी के हेलो प्रति उदारता ठीक नहीं, आज हर हर संस्था में परिवारवाद पनप रहा है , राजनीति का शुद्धिकरण करना जरूरी है,  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के बाद सभी को नमस्कार किया और   à¤ªà¥€à¤à¤® मोदी ने तिरंगा झंडा फहराया, जिसके बाद पीएम मोदी  देश के अलग-अलग राज्यों के बच्चों से मिले |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.