विशेष (08/08/2022) 
डायट केशव पुरम में पूर्व छात्र -मिलन का सफल समारोह संपन्न
केशव पुरम मंडलीय शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ने अपने स्थापना के बाद पहली बार पूर्व छात्र मिलन समारोह  à¤…पने संस्थान के सभागार में संपन्न किया,जिसका श्रेय नवनियुक्त प्रधानाचार्य  à¤¡à¥‰.नंदिता देव व एससीईआरटी निदेशक  à¤°à¤œà¤¨à¥€à¤¶ कुमार सिंह के अथक प्रयास और उनके नेतृत्व को जाता है।इस अवसर पर विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले पूर्व छात्रों ने अपना अनुभव साझा किया जो इस निमंत्रण पर ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और   ट्रेनीज ने सरस्वती वंदना से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।स्वागत भाषण करते हुए प्रधानाचार्या डॉक्टर नंदिता देव ने सभी पूर्व छात्रों,प्राध्यापकों, निदेशक रजनीश कुमार सिंह,संयुक्त निदेशक शैक्षिक डॉक्टर नाहर सिंह,उपनिदेशक प्रशासनिक असीम गोयल तथा सभी डायट से आए हुए प्रधानाचार्य व प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए ट्रेनीज का भी वंदन और अभिनंदन किया।सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया साथ ही पूर्व छात्रों  à¤•à¥‹ स्वागत जूट से बने थैले जिस पर संस्थान का लोगो बना था उसमें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर ट्रेनीज ने विभिन्न प्रकार के नृत्य व संगीत से अतिथियों का मन मोहते हुए खूब तालियां बटोरी।ट्रेनीज की नृत्य संगीत कुशलता से प्रभावित होकर निदेशक रजनीश कुमार सिंह भी अपने उद्गार में भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि एक समय था जब शिक्षक केवल विषय का ज्ञान रखते थे और उसी के दायरे में बंधकर रहते थे लेकिन आज जो प्रशिक्षण इन भविष्य के शिक्षकों को  à¤¦à¤¿à¤¯à¤¾ जा रहा है उनमें सभी प्रकार के गुण विद्यमान है।ये अच्छे शिक्षक तो बनेंगे ही साथ ही समय के मांग के साथ अपने को ढालने में सक्षम हैं। संयुक्त निदेशक नाहर सिंह ने कहा कि देश का पहला डायट होने का गौरव केशवपुरम को प्राप्त है और इस डायट ने अपनी गौरव शाली इतिहास में आज प्रथम पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न करके चार चांद लगा दिया है।उन्होंने कहा कि चार माह पूर्व ही नई प्रधानाचार्य डायट में आई हैं और इतने कम समय में इतना अच्छा काम करके दिखा दिया जो अन्य डायट के लिए प्रेरणा का श्रोत बन गई हैं।इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने एक संगठन बनाने का निर्णय लिया जिसमें अध्यक्ष मुरारी लाल,उपाध्यक्ष पार्थ  à¤°à¤¾à¤£à¤¾ और महासचिव  à¤¬à¤¿à¤¨à¥à¤¨à¥€ का चुनाव हुआ जो प्रति वर्ष इस कार्यक्रम को करेंगे और संस्थान की बेहतरी में अपना योगदान देते हुए अन्य पूर्व छात्रों को भी संगठन से जुड़ते के लिए प्रेरित करेंगे।पूर्व छात्र भूपेंद्र अहलावत ने  (जो कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित हुए हैं) तत्काल इस अवसर पर  à¤¸à¤‚गठन के लिए 11हजार की राशि प्रदान कर दी जिससे उत्साहित होकर पूर्व प्रधानाचार्य के. डी.अग्रवाल ने भी 11हजार 51रुपए का अंशदान संगठन को प्रदान किया। प्रशिक्षु छात्रों ने अपने कला प्रदर्शन के द्वारा हरियाणा,गुजरात आदि राज्यों के नृत्य संगीत द्वारा खूब तालियां बटोरी।धन्यवाद ज्ञापन  à¤ªà¤° संस्थान के वरिष्ट प्राध्यापक मुकेश अग्रवाल ने आए हुए मेहमान के साथ ही पूर्व छात्रों,पूर्व प्राध्यापकों,प्रशिक्षुओं तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाली संपूर्ण टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए  à¤¬à¤¹à¥à¤®à¥‚ल्य समय निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार जताया तथा अंतस्थल से सभी का धन्यवाद किया।इस पूरे कार्यक्रम के उद्घोषक डॉक्टर आलोक तिवारी और सविता जून ने अपनी वाणी और उद्घोषण कला से हिंदी और अंग्रेजी में बोलते हुए संपूर्ण कार्यक्रम को अपनी दिशा में ले जाने में पूर्णतः कामयाब रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी डॉ अनामिका रोहिल्ला और डॉ चंचल  à¤—ुप्ता के  à¤¸à¤‚योजन में संपन्न हुई। जिनके प्रयास की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया और दर्शकों के ह्रदय पर अपनी कला की अमिट छाप छोड़ दी
ब्यूरो चीफ विजय गौड़  à¤•à¥€ रिपोर्ट
Copyright @ 2019.