विशेष (08/08/2022) 
आई.के.जी पी.टी.यू ने, ट्रेड फेयर में लगाया एडमिशन स्टाल
शहर में कई वर्षों से लगातार लगाए जा रहे, अपैक्स ट्रेड फेयर एवं एजुकेशन एक्सपो में इस बार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने भी दस्तक दी है! यूनिवर्सिटी ने ट्रेड फेयर में अपना एडमिशन स्टाल लगाया है, जहाँ स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स को यूनिवर्सिटी में चलाये  जा रहे विभिन्न कोर्सेज की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अवसरों के बारे में भी बताया जा रहा है, 
तीन दिन तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर का शुभारम्भ पहले दिन करतारपुर के विधायक बलकार सिंह, नगर निगम जालंधर के कमिश्नर देविंदर कुमार आई.ए.एस, यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा एवं आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में सांस्कृतिक मामलों में सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश में आप के मीडिया प्रभारी दीपक बाली ने किया, इन सभी अतिथियों ने यूनिवर्सिटी के भव्य स्टाल का दौरा विशेष तौर पर किया तथा यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा से स्टाल से जुडी विभिन्न जानकारियां हासिल की, विधायक बलकर सिंह कहा कि, यूनिवर्सिटी का उनके चुनाव क्षेत्र के गांवों से जुड़े होना तथा यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिस्टम होना क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है, रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा एवं नगर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने जालंधर के लोगों को इस ट्रेड फेयर में यूनिवर्सिटी के स्टाल पर अपने बच्चों की बढ़चढ़कर विजिट करवाने को प्रेरित किया! आप नेता दीपक बाली ने यूनिवर्सिटी से उनके विशेष जुड़ाव की बात रखते हुए यूनिवर्सिटी के चल रहे दाखिलों में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे स्टूडेंट्स के रिस्पांस के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को बधाई दी, ट्रेड फेयर संचालक नमिश कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी की भागीदारी से इस ट्रेड फेयर को नया आयाम मिला है, 
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी जन संपर्क विभाग एवं दाखिला विभाग की टीम के सदस्यों में टहल सिंह, सुखचैन सिंह, वरिंदर कुमार, प्रदीप कुमार, जसवीर लाल एवं अन्य उपस्थित रहे |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट




Copyright @ 2019.