विशेष (25/07/2022) 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उपस्थिति में, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल डॉ गोविंद नारायण सिंह की मनाई गई जयंती
डॉ गोविंद नारायण सिंह जीवन से हमेशा हमें प्रेरणा मिलती रहेगी-आदेश गुप्ता

सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता की उपस्थिति में बिहार के पूर्व राज्यपाल और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ गोविंद नारायण सिंह की, 102वीं जयंती दिल्ली के कन्स्टिट्यूसन क्लब में मनाया गया।  गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि, जन संघ के सहयोग से पहली संविद सरकार बनायी थी जिसमें डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह का बहुत बड़ा योगदान था। उनका के जीवन और व्यक्तित्व से नई पीढ़ी को शिक्षा लेने की जरूरत है। इस मौके पर दिल्ली के विभिन्न झुग्गी बस्तियों के प्रतिभाशाली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किये गए।
 à¤†à¤¦à¥‡à¤¶ गुप्ता ने कहा कि, डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जनसेवा औए गरिब कल्याण के लिए कई सारे काम किए और आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार गरीबों पिछड़े और समाज के अन्य वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत भारतवर्ष में 9 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का लाभ मिल चुका है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव सूद, समाज सेवी श्रीमती रीवा सूद, श्री प्रदीप कथूरिया, विद्यार्थी परिषद के श्री प्रवीण कुमार गुंजन, पूर्व सैनिक  विजेन्द्र शेखावत, सहित अनेकों वक्ताओं ने भी अपने सम्बोधन में डॉ गोविंद नारायण सिंह  के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बातचीत की।

Copyright @ 2019.