विशेष (17/07/2022) 
सांसद संजय सिंह ने, प्रधानमंत्री मोदी के फ्री रेवड़ी के बयान की आलोचना की
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि, आज संसद सत्र के पहले सभी पार्टियों का सर्वदलीय सर्वदलीय बैठक बुलाया गया था, जिसमें मैंने संघीय ढांचे पर लगातार जो हमला हो रहा है राज्य सरकारों के अधिकारों को लगातार छीना जा रहा है दिल्ली के मुख्यमंत्री के अधिकारों को लगातार छीना जा रहा है, इन सवालों को सरकार के सामने रखा और यह बहुत गंभीर मामला है और कोई सामान्य बात नहीं है, सिंगापुर की सरकार ने वर्ल्ड सिटी सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया, जहां पूरे दुनिया भर के नेता आ रहे हैं और सिंगापुर की सरकार ने कहा कि, आप आइए और दिल्ली मॉडल के बारे में बताइए,  जिसमें विश्व भर के बड़े-बड़े नेता आएंगे , अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से डरने वाले मोदी जी ने, अरविंद केजरीवाल को यात्रा की अनुमति नहीं दी, क्योंकि मोदी जी का एक फर्जी मॉडल है जिसका कष्ट पूरा देश भोग रहा है, महंगाई के रूप में, बेरोजगारी के रूप में, उनका एक फर्जी मॉडल है गुजरात का जहां पर बाढ़ के कारण पूरा गुजरात त्राहि-त्राहि कर रहा है, हाईवे की सड़कें टूटी पड़ी है और उस फर्जी मॉडल के खिलाफ अरविंद केजरीवाल का एक असली सच्चा जनता के लिए काम करने वाला मॉडल है यह नकली बनाम असली का खेल है मोदी जी आपको जब अमेरिका की वीजा नहीं मिल रही थी तो आप दिन भर रो रहे थे और वही काम आप अरविंद केजरीवाल के साथ कर रहे हैं क्यों डरते हो आप केजरीवाल से, सांसद संजय सिंह ने कहा कि, मोदी जी आपने फ्री की रेवड़ी कैसे   à¤¬à¤¾à¤Ÿà¥€ है मैं आपको बताता हूं , यह रेवड़ी बाटी है आपने अदानी जी को 72000 हजार करोड़ का लोन माफ करके, अपने अदानी जी को रेवड़ी बाटी है  आपकी सरकार ने आरटीआई के जरिए  जानकारी दी है  प्रफुल्ल शारदा जी ने सरकार से सवाल पूछा कि, आपकी सरकार ने कितने लोगों का लोन माफ किया है तो भारत सरकार ने बताया कि, 11 लाख करोड़ का लोन माफ किया है देश को तबाह कर दिया, दिवालिया कर दिया, आपको नौजवानों को रोजगार देना होता है तो आप कहते हैं पैसा नहीं है, महंगाई कम करनी हो तो कहते हैं पैसा नहीं है, गैस के सिलेंडर का दाम कम करना हो तो कहते हैं पैसा नहीं है,  एक कंपनी है डीएचएफएल ने 17  बैंकों से 34000 करोड का लोन लिया, बैंकों को कंगाल कर दिया बैंक को खाली कर दिया, इस कंपनी ने भारतीय जनता पार्टी को 27 करोड़ का चंदा दिया है और सरकार ने बैंकों का ₹34000 हजार करोड़ रुपए लूटवा  दिया |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.