विशेष (16/07/2022) 
दहेज की मांग को लेकर नव-विवाहिता को, घर से निकाला
दहेज की मांग को लेकर नव-विवाहिता को घर से बाहर निकालने के आरोप में थाना पतारा की पुलिस ने गांव पूर्णपुर की रहने वाली अमनदीप कौर पत्नी राकेश कुमार व पुत्री अमरजीत की शिकायत के आधार पर, उसके पति राकेश कुमार व सास भजन कौर पत्नी रेशम लाल निवासी गांव ढिलवां के खिलाफ एफ.आई.आर.  दर्ज की है। थाना पतारा के ए.एस.आई. चैंचल सिंह ने बताया कि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि , अमनदीप कौर की शादी 20 फरवरी 2021 को राकेश कुमार के साथ हुई थी। उसने बताया कि, साल 2016 से उसकी राकेश कुमार के साथ जान-पहचान हुई थी। उसके बाद वह   à¤ªà¥à¤°à¥à¤¤à¤—ाल चला गया। उसकी इंतजार करते-करते 5 साल बीत गए। जब 2021 में वापस लौटा तो घर वालों ने उन दोनों की शादी कर दी। शादी के बाद ससुराल वालों ने और दहेज लाने की मांग को लेकर उससे मारपीट करने लग पड़े और उसे घर से बाहर निकाल दिया। ए.एस.आई. ने बताया कि, शिकायतकर्त्ता ने अपनी शिकायत एस.एस.पी. देहाती जालंधर को दी, जिसकी जांच डी.एस.पी. आदमपुर द्वार किए जाने के बाद नवनिवाहिता की सास भजन कौर व पति राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.