विशेष (17/06/2022) 
लोकसभा सदस्य ने जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की, प्रगति की समीक्षा की
संतोख सिंह चौधरी सदस्य लोक सभा ने , वीरवार को केन्द्र सरकार के सहयोग से जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि, केंद्रीय योजनाओं का लाभ न्यूनतम स्तर तक पहुंचे. यहां जिला प्रशासनिक परिसर में जिला विकास समन्वय एवं निर्माण समिति की बैठक की, अध्यक्षता करते हुए सांसद ने वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ मेयर जगदीश राज राजा और उपायुक्त घनश्याम थोरी भी थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि, समग्र कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए इसमें तेजी लानी चाहिए.
 à¤¸à¤‚तोख सिंह चौधरी ने अधिकारियों से इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करने को कहा, ताकि जमीनी स्तर पर लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। विशेष रूप से युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण एवं प्रशिक्षण प्रदान करने की योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने सभी विभागों विशेषकर नगर निगम, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण विकास आदि विभागों के अधिकारियों से कहा कि, अपने विभागों के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंद व योग्य लोगों को मिले. साथ ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, लगन और समय से पालन करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान जिले में चल रही केंद्रीय योजनाओं की प्रगति के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त घनश्याम थोरी ने सांसद संतोख सिंह चौधरी को आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है, जिन्हें समय पर पूरा किया जायेगा | उन्होंने कहा कि, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता गतिविधियों में और गतिविधियां चलाई जाएंगी ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इन योजनाओं से वंचित न रहे। इस अवसर पर अपर उपायुक्त वीरेंद्र पाल सिंह बाजवा, एसडीएम बलबीर राज सिंह, एसीए डॉ. पुडा रजत ओबेरॉय, सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी सुरिंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.