विशेष (04/06/2022) 
शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रणत कुमार जोशी ने , सम्मान पाठशाला में पड़ रहे बच्चों के साथ मिल कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

नई दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा जिला के सहयोग से, आज आनंद विहार पुलिस स्टेशन में सम्मान फाउंडेशन की पाठशाला में पड़ रहे बच्चों के लिए बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम और विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में  प्रणत कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा) भी उपस्थित थे। 
 à¤ªà¥à¤°à¤£à¤¤ कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा) ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सम्मान फाउंडेशन की पाठशाला में पड़ रहे, बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस का अर्थ समझाते हुए बताया कि, पर्यावण का मतलब पेड़, पौंधे ही नहीं बल्कि वहां रह रहे जीव-जंतु, नदियां, हवा आदि सभी पर्यावण का हिस्सा हैं इसलिए अगर हमें अपने पर्यावरण को बचाना है तो हमें पेड़ लगाने होंगे और उनकी देखभाल भी करनी होगी। हमारी धरती, जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। विश्व के देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन इस राह में दिनों दिन दुनियाभर में ऐसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ गया है, जिससे पर्यावरण खतरे में हैं। इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं। ऐसे में प्रकृति के साथ इंसानों को तालमेल बिठाना ज़रूरी है ।
इस कार्यक्रम में सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक  गौरव तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा की पैनल अधिवक्ता मिस शिशबा चावला, आनंद विहार के थाना प्रभारी (एस एच ओ)  हरकेश गाबा, जवाहरलाल नेहरु नेशनल यूथ सेंटर की प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती रुपाली कपूर और वरिष्ठ अधिवक्ता  दिनेश कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।

साथ ही मीडिया जगत से विश्व गुरु दैनिक समाचार पत्र के संपादक नेमपाल सिंह. गौरव गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे 

सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक  गौरव तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में आए बच्चों व सम्मानित अतिथियों  व  सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव  हेमलता, प्रोग्राम कोडिनेटर  प्रियंक सक्सेना, पाठशाला की प्रवन्धक  प्रियंका व कामता प्रसाद. सौरभ कुमार, माहि तिवारी को धन्यवाद् एवं बधाई दी ।

Copyright @ 2019.