विशेष (27/05/2022) 
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले, यात्रियों के लिए अहम खबर
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री अब पंजाब रोडवेज की लग्जरी बसों के जरिए, बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे। जानकारी मुताबिक एयरपोर्ट से पहले संतूर होटल के नजदीक एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर दूर नई स्टेज क्रिएट की जाएगी। नई दिल्ली आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड से एयरपोर्ट करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर है। एयरपोर्ट से बाहर बस स्टैंड के रूप में परमिट की नई स्टेज बनाकर यात्रियों को एयरपोर्ट तक नई दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से फ्री सर्विस दी जाएगी।
पंजाब रोडवेज के उप निदेशक और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय के हवाई अड्डे के अधिकारियों के बीच गुरुवार को तीन घंटे की लंबी बैठक के दौरान समझौता हुआ। पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि, जब लग्जरी बसों की सेवा शुरू हो तो भविष्य में इसे बंद न किया जाए और अदालत के हस्तक्षेप से इसे प्रतिद्वंद्वी परिवहन कंपनियों द्वारा भी नहीं रोका जाए। बैठक में पंजाब के उप निदेशक रोडवेज ओ.पी. मिश्रा और स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और मुख्य सचिव आशीष कुंद्रा सहित हवाई अड्डा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पंजाब रोडवेज की बसों पर वर्ष 2018 से दिल्ली एयरपोर्ट पर बैन की गई थीं। रैसीप्रोकल एक्ट (दूसरों राज्यों में जाने वाली बसों को परमीशन) को दोबारा रीन्यू नहीं किया गया। चार वर्ष पहले पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. की कुल 20 के करीब बसें एयरपोर्ट तक यात्री सर्विस देती थीं। लग्जरी बस सर्विस के मुख्य रूप के साथ जालंधर, डीपो के पास परमिट थे परन्तु अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट, चंडीगढ़ से भी एन.आर.आईज को सहूलियतों का लाभ देते थे।


दिल्ली से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.