राष्ट्रीय (06/02/2016)
जाली ड्राईविंग लाईसैंस तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
कैथल :- चोरीशुदा गाडिय़ों की जाली आरसी तैयार कर वाहन बेचने तथा जाली हैवी ड्राईविंग लाईसैस तैयार करने वाले शातिर जालसाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सीआईए-2 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से सैंट्रो गाड़ी बरामद कर ली गई, जबकि वारदात में प्रयुक्त कम्प्यूटर, स्कैनर, तैयारशुदा जाली डीएल व आरसी तथा उसके दुसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी का शनिवार को अदालत से दिनांक नौ फरवरी तक तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी सबइंस्पेक्टर रामकिशन के निर्देशानुसार एएसआई राजकुमार, राजेंद्र सिंह, अनूप सिंह तथा हैडकांस्टेबल शमशेर सिंह की टीम गस्त करते हुए तितरम मोड़ पर मौजूद थी। उनकी मुलाकात प्यौदा वासी वेदप्रकाश ने उनसे मुलाकात करते हुए लिखित शिकायत दी, कि वह एक छोटी गाड़ी लेने के लिए अमित वासी कसान से मिला, जिसकी अपने गांव के बस अड्डा पर फोटोस्टेट लैमिनेशन की दुकान है। अमित ने उसे एक सैंट्रो गाड़ी दिखाई जो साफ-सुथरी दिख रही थी, लेकिन गाड़ी के कागजात व मालिक के बारे में नहीं बताया और कहा कि 50 हजार रुपए लेकर तितरम मोड़ पर आ जाना, वह गाड़ी व गाड़ी के कागजात भी उसके नाम बनाकर दे देगा। इतनी जल्दी कागजात बनवाने की बात उसे हजम नही हुए तथा शक हुआ कि वह चोरीशुदा या फाईनैश की गाड़ी के जाली कागजात तैयार करके उसे धोखाधड़ी पुर्वक बेचना चाहता है। सतबीर ने बताया कि अमित आज गाड़ी व कागजात सहित तितरम मोड पर आने वाला है।पुलिस द्वारा की गई नाकबंदी दौरान आरोपी काबु कर संट्रो गाड़ी व डैशबोर्ड से वेदपाल के नाम से बनी आरसी रजिस्ट्रर्ड अथोर्टी गुडगांव द्वारा 2 अप्रैल 2008 को जारी पाई गई, जिन्हें कब्जा पुलिस में लेकर थाना तितरम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पुछताछ करने पर आरोपी ने कबुला कि वह अपने साथी रामप्रसाद वासी सोनीपत के साथ मिलकर लोगों के जाली ड्राईविंग लाईसैंस, चोरीशुदा व फाईनैसशुदा गाडियों की जाली आरसी बनाकर बेचने का धंधा करते है, तथा यह वाहन उसे रामप्रसाद ने बेचने के लिए दिया था। दुसरे आरोपी की गिरफ्तारी तथा वारदात में प्रयुक्त कम्प्यूटर, स्कैनर, तैयारशुदा जाली डीएल व आरसी बरामद करने के लिए आरोपी का 6 फरवरी को अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। (राजकुमार अग्रवाल) |
Copyright @ 2019.