राष्ट्रीय (06/02/2016)
पनपती बीमारियां, सड़ते शव
रेवाड़ी: प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री भले ही स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने को लेकर कृत संकल्प हों, लेकिन जब विभाग के अधिकारी ही सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हों तो तस्वीर क्या होगी। जी हाँ, धरातल पर आजकल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और ये तस्वीरें है रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल की, जिन्हे देखकर कोई भी सहज अंदाजा लगा सकता है कि यहाँ शायद मरीजों को नहीं, खुद अस्पताल को ही इलाज की जरुरत है। अब हम आपको दिखाते हैं अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की एक झलक। अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए आरओ सिस्टम वाला फ्रिज तो है, लेकिन इसका आरओ पिछले चार महीनो से ख़राब पड़ा है और मरीज व उनके परिजन दूषित पानी पीने को विवश है। इस बारे में जब हमारे सवांददाता ने मरीजों व उनके परिजनों से बात की तो सभी का यही कहना था की यहाँ आरओ तो है, लेकिन वह काम नहीं करता और मजबूरन उन्हें दूषित पानी पीना पड़ रहा है। ऐसे में यहाँ मरीज ठीक होने की बजाय दूषित पानी पीकर और अधिक बीमार हो रहे हैं। अब तस्वीरों में आप जिस शवगृह को देख रहे हैं यहाँ लाये जाने वाले शवों खासकर लावारिस शवों को सुरक्षित रखने के लिये सरकार द्वारा कुछ समय पहले एसी और डी-फ्रीज लगवाये गए थे जो कुछ दिनों बाद अचानक गायब हो गए। मगर यह सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि शवगृह से गायब हुआ एसी अब अस्पताल के किसी चिकित्सक के घर में उसके कमरे की ठंडक बढ़ा रहा है। शव गले या सड़े, इससे किसी को कोई सरोकार ही नहीं है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर ये उपकरण ख़राब हो गये थे तो उन्हें ठीक क्यों नहीं करवाया गया और अगर गायब हो गये हैं तो अब तक इसकी जाँच क्यों नहीं कराई गई। जब इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल के डिप्टी सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि नागरिक अस्पताल के रखरखाव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य अधीक्षक की है। इसकी मामले की जाँच कराई जायेगी कि आरओ ठीक क्यों नहीं हो पा रहा और शवगृह का एसी और डी-फ्रीज कहाँ गये। अगर ख़राब है तो उन्हें शीघ्र ही ठीक करवाया जायेगा और अगर गायब हो गये है तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। अब देखना यह होगा कि भष्टचार मुक्त हरियाणा का दावा करने वाली खट्टर सरकार के शासन में क्या दोषी अधिकारीयों और कर्मचारियों पर कार्यवाही होती है या फिर भ्र्ष्टाचार इसी तरह फलता फूलता रहेगा और इसका खामियाजा आम मरीजो को भुगतना पड़ेगा। अजय अत्रि |
Copyright @ 2019.